10वीं पास युवक ने बनाए 15 हजार से ज्यादा फर्जी वोटर कार्ड, एमपी साइबर पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार

भोपाल। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के 10वीं पास युवक रंजन पुत्र अशोक चौबे ने फर्जी वेबसाइट बनाकर 15 हजार से अधिक पहचान पत्र बना डाले। इसमें मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि दस्तावेज शामिल हैं। भारत निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के आधार पर मप्र साइबर पुलिस ने उसे बिहार के पूर्वी चंपारण जिले से गिरफ्तार कर लिया है।

बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक साइबर योगेश देशमुख और एसपी वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपित की फर्जी वेबसाइट से कोई भी व्यक्ति अन्य का फोटो नाम, पता, हस्ताक्षर एवं अन्य जानकारी का उपयोग कर फर्जी दस्तावेज बनवा सकता था। उसे क्यूआर कोड के माध्यम से मात्र 20 रुपये का भुगतान करना पड़ता था। फर्जी वेबसाइट पर अब तक 28 हजार हिट्स हो चुके हैं। नवंबर से अब तक आरोपित तीन लाख रुपये से अधिक की ठगी कर चुका है। वह मूलत: पूर्वी चंपारण में हरसिद्धि थाना के अंतर्गत सोनवर्षा का रहने वाला है।

एडीजी देशमुख ने बताया भारत निर्वाचन आयोग ने 27 मार्च को सभी राज्यों को इस तरह की गड़बड़ी की जानकारी भेजी थी। इस पर मध्य प्रदेश पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की। पुलिस दल ने आरोपित की पहचान के लिए तकनीकी तथ्यों व ओपन सोर्स इंटेलिजेंस नेटवर्क टूल्स के आधार पर कई लोगों से पूछताछ की। इनसे मिले साक्ष्यों के आधार पर मुख्य आरोपित रंजन को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से अपराध में प्रयुक्त बैंक खातों की पासबुक, एटीएम कार्ड, पेटीएम क्यूआर कोड, सोर्स कोर्ड आदि जब्त किया गया।

यूट्यूब से देखकर बनाई फर्जी वेबसाइट, उप्र से लिए फर्जी सिम का किया उपयोग

आरोपित ने वेबसाइट बनाने का पूरा कार्य यू-ट्यूब से सीखा। आनलाइन सोर्स कोड खरीदा और उसमें परिवर्तन कर फर्जी खाते में रुपये प्राप्त करने लगा। उसने उत्तर प्रदेश से फर्जी सिम लिया। पेटीएम व एसबीआइ के फर्जी खाते बनाए और डार्कवेब से फर्जी क्रेडिट कार्ड भी बनाया।

वेबसाइट तैयार करने के लिए आरोपित ने विदेशी कंपनी से डोमेन खरीदा। टेलीग्राम के माध्यम से फर्जी पहचान प्राप्त करके सर्वर स्पेस खरीदा और अमेरिकन सर्वर के माध्यम से इनडायरेक्ट क्लाउड होस्टिंग की। आरोपित हर कम्युनिकेशन के लिए फर्जी ई-मेल का इस्तेमाल करता था।

अपना बुलेटिन का ऐप डाउनलोड करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें  Download App


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 01 May 2024
राज्य पुलिस सेवा के 1999 बैच के अधिकारियों ने सेवा के 25 वर्ष पूर्ण होने पर भोपाल में रि-यूनियन का आयोजन किया, जिसमें डीएसपी और एडिशनल एसपी सहित इस बैच…
 01 May 2024
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर वे 5 बार सांसद रह चुके हैं। पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव…
 01 May 2024
जरा सोचिए...आप कहीं जाने के लिए ट्रेन का टिकट बुक कराते हैं। जब स्टेशन पहुंचे, तो डिस्प्ले पर आपकी ट्रेन रद्द होने की सूचना चल रही हो। पूछताछ केंद्र पर…
 01 May 2024
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू रहने के दौरान भी धार, खरगोन, बुरहानपुर और बड़वानी जिलों में अवैध हथियार बनाने का काम चलता रहा है। चौथे और…
 01 May 2024
भोपाल के तुलसी नगर स्थित नवीन कन्या उमावि में बने फेसिलिटेशन सेंटर पर बुधवार से वोटिंग शुरू हो गई। यहां अगले 3 दिन तक वे वोट डाल सकेंगे, जिनकी माइक्रो…
 01 May 2024
भोपाल। वातावरण में नमी रहने के कारण इस बार अप्रैल में गर्मी के तेवर ठंडे ही रहे। इस वर्ष अप्रैल माह में 29 अप्रैल को राजधानी में सबसे अधिक 40.8 डिग्री…
 01 May 2024
 भोपाल। प्रदेश के लगभग 2.46 लाख विद्यार्थी स्कूली शिक्षा से बाहर हैं। वहीं 1.94 लाख विद्यार्थी किसी विकासखंड, जिला या राज्य से जा चुके हैं। प्रदेश के 8.12 लाख विद्यार्थियों की…
 01 May 2024
 भोपाल। गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित पाउडर कोटिंग फैक्ट्री में मंगलवार दोपहर ब्लास्ट हो गया, जिससे वहां आग लग गई है। इस दौरान फैक्ट्री में काम कर रहे चार कर्मचारी घायल…
 01 May 2024
भोपाल। राजधानी स्थित मिसरोद थाना क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल के छात्रावास में आठ वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है।…
Advt.