गलत थ्रो करने पर मुकेश पर भड़के कुलदीप:कहा- पागल है क्या, पंत ने शांत कराया

दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में बुधवार को गुजरात टाइटंस (GT) को 6 विकेट से हराया। अहमदाबाद में दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। गुजरात टाइटंस 17.3 ओवर में 89 रन पर ऑलआउट हो गई। टाइटंस ने लीग में अपना सबसे छोटा स्कोर बनाया। इससे पहले पिछले साल टीम दिल्ली के ही खिलाफ 125 रन बनाकर सिमट गई थी।

मैच के दौरान कुलदीप यादव फील्डर मुकेश कुमार पर गुस्सा हो गए और उन्हें दिल्ली के कप्तान ऋषभपंत ने शांत कराया। कुलदीप मुकेश को यह कहते हैं कि पागल वागल है क्या। उसके बाद पंत कहते हैं गुस्सा नहीं, गुस्सा नहीं। इन दोनों की बात स्टंप्स माइक में रिकॉर्ड हो गई।

1. मुकेश कुमार ने साहा को बोल्ड किया
दिल्ली कैपिटल्स के पेसर मुकेश कुमार ने गुजरात टाइटंस के ओपनर ऋद्धिमान साहा को बोल्ड कर दिया। चौथे ओवर की पांचवी बॉल पर मुकेश कुमार ने शॉर्ट लेंथ पर स्विंग गेंद फेंकी। साहा को स्विंग की उम्मीद नहीं थी। उन्होंने मिड विकेट की ओर शॉट खेलने की कोशिश की और बल्ले के किनारे से लगकर बॉल सीधे स्टंप में जा लगी। साहा 10 बॉल में केवल 2 रन ही बना सके।

2. सुमित कुमार ने शानदार डाइव लगाकर रनआउट किया
दिल्ली कैपिटल्स लिए सुमित कुमार ने चोटिल डेविड वार्नर की जगह ली और साई सुदर्शन का शानदार रन आउट कर बड़ा प्रभाव डाला। सुदर्शन का रनआउट पांचवें ओवर की पहली गेंद पर हुआ, मिडिल स्टंप लाइन पर लेंथ ईशांत शर्मा की डिलीवरी फेंकी, जिसे साई ने मिड-विकेट की ओर खेला।

वे तेजी से सिंगल लेने के लिए दौड़े, लेकिन फील्डिंग पर मौजूद सुमित कुमार ने तेजी से गेंद को पकड़ लिया और फिर गेंद के साथ दौड़ते हुए स्टंप की ओर डाइव लगाई। बॉल विकेट पर लगी और नॉन-स्ट्राइकर एंड पर सुदर्शन रनआउट हो गए।

3. शाहरुख की स्टंपिंग में अंपायर को हुआ कंफ्यूजन
गुजरात के शाहरुख खान का विकेट ऋषभ पंत की स्टंपिंग से गिरा। 9वें ओवर में ट्रिस्टन स्टब्स ने राउंड द विकेट शॉर्ट बॉल फेंकी। शाहरुख ने आगे बढ़कर शॉट खेलने की कोशिश की। इस दौरान बॉल लेग साइड की ओर स्पिन हुई और वे शॉट चूक गए। स्टंप के पीछे ऋषभ पंत बॉल को सफाई से पकड़ने में असफल रहे, लेकिन गेंद उनके हाथ से फिसलकर स्टंप पर जा लगी।

शाहरुख स्पष्ट रूप से अपनी क्रीज से बाहर थे लेकिन इस बात पर संदेह था कि पहले पंत का ग्लव लगा है या बॉल। पंत ग्लव्स को स्टंप्स के पास लेकर गए, लेकिन बेल्स तभी चमकीं जब गेंद स्टंप्स पर लगी और आखिरकार, थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया।

4. ऋषभ पंत ने की अभिनव की क्विक स्टंपिंग
पंत ने GT की पारी के नौवें ओवर के दौरान सजगता दिखाई। 14 गेंदों में 8 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे, अभिनव मनोहर ने लेंथ बॉल को पुश करने की कोशिश की, लेकिन बीट हो गए। इस दौरान विकेट के पीछे खड़े दिल्ली के कप्तान ने तेज गति से स्टंपिंग कर दी और सेलिब्रेट करने लगे। निर्णय देने से पहले फील्ड अंपायर थर्ड अंपायर के पास गए। बड़ी स्क्रीन पर दिखाया कि पंत सही थे, क्योंकि जब पंत ने स्टंपिंग की तब मनोहर के पैर कोई हिस्सा क्रीज के अंदर नहीं था।

​​​​कुलदीप यादव को आया गुस्सा, पंत ने कराया शांत
मैच में दिल्ली के गेंदबाज कुलदीप यादव फील्डर मुकेश कुमार गुस्सा हो गए और उन्हें कप्तान ऋषभपंत ने शांत कराया और कहा 'गुस्सा नहीं गुस्सा नहीं।' पंत की यह बात स्टंप माइक में कैद हो गई।
यह घटना गुजरात की बल्लेबाजी के दौरान आठवें ओवर की है। कुलदीप यादव की पांचवीं गेंद को राहुल तेवतिया ने पॉइंट की तरफ खेल दिया। राहुल तेवतिया शॉट खेलने के बाद गेंद को देख रहे थे तो वहीं नॉन स्ट्राइकर एंड के बल्लेबाज अभिनव मनोहर सिंगल लेने के इरादे से क्रीज से बाहर निकल गए। कुलदीप ने मुकेश से नॉन स्ट्राइक की तरफ गेंद फेंकने को कहा। मुकेश गेंद पकड़ने के दौरान संतुलन खो बैठै। वह गेंद ठीक से थ्रो नहीं कर पाए, जिसकी वजह से नॉन स्ट्राइक पर कुलदीप उसे पकड़ नहीं पाए। उसके बाद कुलदीप यादव गुस्सा हो गए और मुकेश कुमार को चिल्लाते हुए कहा, पागल वागल है क्या। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभपंत तुरंत एक्शन में आए और उन्होंने कुलदीप को शांत कराया और कहा, गुस्सा नहीं- गुस्सा नहीं। पंत की यह बात स्टंप माइक में कैद हो गई।


अपना बुलेटिन का ऐप डाउनलोड करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें  Download App


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 01 May 2024
वेस्टइंडीज और अमेरिका में जून में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान हो गया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने मंगलवार को 15…
 01 May 2024
कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज हर्षित राणा पर एक मैच का बैन लगा है। ईडन गार्डन्स में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मुकाबले के दौरान कोड…
 01 May 2024
नई दिल्ली: आईपीएल 2024 से दो टीमों को सफर खत्म हो गया है। 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना…
 01 May 2024
लखनऊ: आईपीएल 2024 के दौरान हर मैच में कुछ न कुछ ऐसा हो जाता है जिसकी चर्चा रहती है। केकेआर और दिल्ली के मैच में हर्षित शर्मा को सेलिब्रेशन के लिए…
 01 May 2024
नई दिल्ली: हिटमैन रोहित शर्मा, 360 डिग्री बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या... बड़े-बड़े सूरमाओं से भरी मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2024 से बाहर हो गई है। 5 बार…
 01 May 2024
नई दिल्ली: रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप के लिए अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है। टीम में कई चौकाने वाले नाम हैं। ओपनर बल्लेबाज…
 30 April 2024
नई दिल्ली: टी20 विश्व कप के लिए टीम के ऐलान की आखिरी तारीख 1 मई को है। भारत भी अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान 30 अप्रैल को करने जा रहा…
 30 April 2024
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 अब अंतिम चरण की ओर बढ़ चला है। 17 वें सीजन के बीच में ही टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जाएगा।…
 30 April 2024
नई दिल्ली: भारत की टी20 विश्व कप टीम के चयन के लिए बैठक 30 अप्रैल यानी आज को होने की संभावना है। माना जा रहा है कि टीम की घोषणा भी…
Advt.