घबराने की जरूरत नहीं... ट्रेविस हेड को रोकने का प्लान हुआ लीक, पहले 5 ओवर में ही हो जाएगा काम तमाम
दुबई: वो घड़ी आ चुकी है जिसका हर क्रिकेट फैन को बेसब्री से इंतजार था। चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में दुनिया की दो सबसे बड़ी टीमें एक-दूसरे का सामना करने के लिए तैयार हैं। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में जब भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा तो हर किसी की नजरें एक ही खिलाड़ी पर आकर टिक जाएंगी। ट्रेविस हेड। हेड ने हमेशा बड़े मैचों में टीम इंडिया को दिक्कत दी है। ऐसे में अगर भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेलना चाहती है तो हेड को हर हाल में रोकना होगा।
हेड को कैसे रोकेगी टीम इंडिया
अब बड़ा सवाल यही है कि हेड को रोका कैसे जाए, क्योंकि अबतक हुए सभी बड़े मुकाबलों में भारतीय गेंदबाज उनके सामने नाकाम ही रहे हैं। हेड की सबसे बड़ी कमजोरी हैं अंदर आती हुई गेंदे। यानी मैच शुरू होने के कुछ ओवर तक अगर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज गेंद को अंदर स्विंग करा सके तो हेड का विकेट मिलने का सबसे बड़ा चांस बन सकता है।
पहले भी देखा गया है कि जो गेंद पड़कर अंदर आती हैं उनपर हेड को खासी दिक्कत होती है और वो कई बार अपना विकेट गंवा देते हैं। ऐसे में आज के मैच में मोहम्मद शमी और हार्दिक पंड्या को यह जिम्मेदारी उठानी होगी।
बड़े मैचों में हेड बने मुसीबत
पिछले कई बड़े मुकाबलों में ट्रेविस हेड टीम इंडिया के लिए मुसीबत बने हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंशिप का फाइनल हो या फिर वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल। हेड ने टीम इंडिया के खिलाफ दोनों मैचों में शतक मारा। वहीं हाल ही में खत्म हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी हेड टीम इंडिया के ऊपर भारी पड़े थे।
टीम इंडिया का विजय रथ
चैंपियंस ट्रॉफी में अबतक कमाल का प्रदर्शन दिखाते हुए टीम इंडिया ने तीन मैचों में अपनी लगातार तीसरी जीत हासिल की। पहले टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया इसके बाद पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर टीम ने सेमीफाइनल का टिकट कटाया। अब न्यूजीलैंड को 44 रन से मात देकर टीम बिना कोई मैच गंवाए सेमीफाइनल तक पहुंच गई है। आगे टीम इंडिया को आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल खेलना है।
मुंबई: मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर शानदार जीत दर्ज की। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम सिर्फ 162 रन बना पाई। जवाब में मुंबई…
नई दिल्ली: आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस को कुछ ही मैच पहले एक बड़ा झटका लगा था। गुजरात के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स फील्डिंग के दौरान अचानक चोटिल हो गए थे। इसके बाद फिलिप्स…
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) जल्द ही भारतीय टीम के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी करने वाला है। इसमें कुछ नए चेहरे शामिल हो सकते हैं। अभिषेक शर्मा, नीतीश रेड्डी और हर्षित राणा…
बेंगलुरु: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को अगर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के वर्तमान सत्र में अपने घरेलू मैदान पर पहली जीत दर्ज करनी है तो उसके बल्लेबाजों को शुक्रवार को यहां होने वाले…
मुंबई: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ विध्वंसक, लेकिन छोटी पारी खेलने के बद रोहित शर्मा छा गए हैं। इस बीच दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर का मानना है कि खराब फॉर्म…
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 2025 सीजन में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अंपायरों को नया काम दिया है। बल्लेबाजी के लिए आने वाले बल्लेबाजों को पहले अपना बैट चेक…