पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड... भारतीय बल्लेबाज करें ये 5 काम तो उड़ा देंगे धज्जियां!

​भारतीय टीम जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज यानी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने उतरेगी तो उसे बॉलिंग से अधिक बैटिंग में खुद को साबित करना होगा। कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में पूरा प्रेशर विराट कोहली पर है। पर्थ की तेज पिच पर अतिरिक्त पेस और बाउंस के आगे भारतीय टीम को पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड जैसे लंबे कद के तेज गेंदबाजों का सामना करना कोई आसान काम नहीं होगा। हालांकि, यह ऐसा नहीं है कि वे इनका सामना नहीं कर सकते, या रन नहीं बना सकते, लेकिन इसके लिए उन्हें कुछ हथकंडे अपनाने होंगे...

भारतीय बल्लेबाज लंबे समय से घर पर टेस्ट सीरीज खेल रहे थे। अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया में अलग कंडीशन मिलेगा ऐसे में उन्हें अपना टेम्पलेट बदलने की सबसे जरूरत है। यह ठीक उसी तरह से होगा जैसे जोश में भी होश बनाए रखना। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलियाई केवल मानसिक रूप से उकसाने की कोशिश करेंगे, बल्कि चाहेगी कि वे अधिक आक्रामक होकर जवाब दें, लेकिन ऐसा करना खतरनाक हो सकता है।

शॉट सिलेक्शन होगा सबसे बड़ा हथियार


बाउंस और तेज पिचों पर सबसे जरूरी है शॉट सिलेक्शन। कई बार शॉट सिलेक्शन न केवल पारी को आगे बढ़ाने में मदद करता है, बल्कि अधिक से अधिक रन बटोरने के लिए भी जरूरी है। अगर विराट कोहली कवर ड्राइव अच्छा खेलते हैं तो यह उनके लिए वरदान भी है और खतरनाक भी है। दरअसल, विपक्षी टीम चाहेगी कि वह यह शॉट खेलें और अगर एक ओवर की 6 गेंदों पर वह एक ही शॉट को रिपीट करते हैं तो जाहिर है कभी न कभी गलती होगी ही।


हर गेंदबाज के खिलाफ मजबूत रणनीति


जोश हेजलवुड टेस्ट स्पेशलिस्ट गेंदबाज हैं। वह एक ही लाइन पर सैकड़ों गेंद फेंक सकते हैं। यह उनका हथियार है, लेकिन बल्लेबाज एक ही शॉट को एक ही तरह से हर बार नहीं खेल सकता है। दूसरी ओर, बाएं हाथ के मिचेल स्टार्क हमेशा से दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए खतरनाक होते हैं। उनकी ऑफ स्टंप से बाहर निकलने की वाली गेंद को मिस जज करना सबसे बड़ा अपराध होता है। लंबे कद के पैट कमिंस हर पिच पर विकेट निकालने में माहिर हैं। इसलिए जरूरी है कि भारतीय बल्लेबाज मजबूत रणनीति से इन सभी का सामना करें।


खौफ नहीं, बाउंस का सामना करना होगा, समय बिताना होगा


भारतीय टीम को हमेशा ही पेस और बाउंस से दिक्कत होती है। मेजबान ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज अपनी तेज पिचों का फायदा उठाना चाहेंगे तो टीम इंडिया को स्कोर कार्ड पर हमेशा हलचल बनाए रखना होगा। इससे मेजबान टीम पर दबाव बनाने में सफलता मिलेगी। राहुल द्रविड़ का आइडिया यहां काम आ सकता है। पहले गेंद को देखो, समझो, परखो और फिर शॉट खेलो, जरूरी नहीं है तो छोड़ दो।


प्रेडिक्टेबल होने से बचना होगा


पिछले दौरे पर शुरुआत में ऋषभ पंत को लेकर रिकी पोंटिंग ने कॉमेंट्री में बताया कि वह ऐसे आउट हो सकते हैं। बिल्कुल उसी तरह से आउट होकर उसके कुछ ही मिनट में पंत पवेलियन लौट चुके थे। हालांकि, बाद के मैचों में पंत ने खुद को संभाल लिया। यहां भी बल्लेबाजों को प्रेडिक्टेबल होने से बचना होगा। अगर उनकी कमियां कमेंटेटर को पता है तो गेंदबाज तो पूरी प्लानिंग के साथ मैदान पर उतरता है।

अपना बुलेटिन का ऐप डाउनलोड करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें  Download App


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 25 January 2025
ICC की टेस्ट टीम ऑफ ईयर में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल को जगह नहीं मिली है। यशस्वी जायसवाल, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को जगह…
 25 January 2025
रणजी ट्रॉफी के छठे राउंड के तीसरे दिन शनिवार की सुबह डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई टीम दूसरी पारी में 290 रन पर ऑलआउट हो गई। मुंबई के शरद पवार क्रिकेट अकादमी…
 25 January 2025
डिफेंडिंग चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने शुक्रावार को SA20 के तीसरे सीजन के 19वें मैच में जोबर्ग सुपर किंग्स को 14 रन से हरा दिया। टीम की यह लगातार चौथी…
 25 January 2025
भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मैच से पहले चोटिल हो गए हैं। शुक्रवार को प्री-मैच प्रैक्टिस के दौरान उनका बायां टखना मुड़ गया। वे फील्डिंग ड्रिल कर…
 24 January 2025
24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले को बीच में ही छोड़कर हट गए हैं। शुक्रवार को सर्बियाई खिलाड़ी ने चोट की वजह…
 24 January 2025
ICC की टेस्ट टीम ऑफ ईयर में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल को जगह नहीं मिली है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने शुक्रवार को यह टीम जारी…
 24 January 2025
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ दूसरे टी-20 के लिए प्लेइंग-XI का ऐलान कर दिया है। मैच 25 जनवरी को एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेला जाना है।कप्तान जोस बटलर ने…
 24 January 2025
रणजी ट्रॉफी के फेज-2 में भारतीय सितारों का खराब प्रदर्शन जारी है। शुक्रवार को मुकाबले के दूसरे दिन मुंबई की दूसरी पारी में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 28 रन बनाकर…
 22 January 2025
कोलकाता: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भिड़ने के लिए तैयार है। सीरीज का यह पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स के…
Advt.