रोहित ने वर्ल्ड कप को लेकर मीटिंग का खंडन किया:कहा- अगरकर-द्रविड़ से मुलाकात नहीं

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस बात का खंडन किया है कि टी-20 वर्ल्ड कप के लिए किसी तरह की उनकी मीटिंग चीफ कोच और चीफ सिलेक्टर के साथ हुई है। रोहित ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट और पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन से हुई क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट पर कई मुद्दों पर बात की।

रोहित ने इम्पैक्ट प्लेयर के नियम पर जहां पर विचार रखे, वहीं दिनेश कार्तिक और धोनी की बल्लेबाजी की तारीफ भी की।

रोहित ने पॉडकास्ट में पूर्व क्रिकेटरों से बातचीत में कहा, 'मैं किसी से नहीं मिला। अजीत अजीत अगरकर दुबई में कहीं हैं, वो गोल्फ खेल रहे हैं। राहुल द्रविड़ बेंगलुरु में हैं और अपने बच्चे को खेलते हुए देख रहे हैं। मैं मुंबई में था। ईमानदारी से कहूं तो हम मिले नहीं हैं। जब तक आप मुझे, राहुल द्रविड़, अजीत या BCCI के किसी व्यक्ति को कैमरे के सामने आकर बात करते हुए नहीं सुनते, तब तक सब गलत है।'

टी-20 वर्ल्ड कप 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाना है। वहीं 1 मई तक इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपनी हैं। ऐसे में वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कुछ दिनों में हो जाएगा। टीम इंडिया के सिलेक्शन के लिए सिलेक्टर्स की मीटिंग 30 अप्रैल या 1 मई को हो सकती है।

रोहित इम्पैक्ट प्लेयर नियम से नाखुश
रोहित इम्पैक्ट प्लेयर नियम से नाखुश हैं। उन्होंने पॉडकास्ट में इम्पैक्ट प्लेयर को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि मैं इम्पैक्ट प्लेयर नियम का फैन नहीं हूं। इससे ऑलराउंडर खिलाड़ियों का महत्व घटेगा और उन्हें पीछे रखेगा। क्रिकेट 11 खिलाड़ियों का खेल है न कि 12 खिलाड़ियों। इम्पैक्ट प्लेयर के नियम आने से ऑलराउंर्ड्स शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल पा रहा है। आप लोगों के लिए ज्यादा मनोरंजक बनाने के लिए खेल से बहुत कुछ निकाल रहे हैं।

धोनी को रिटायरमेंट वापस लेने के लिए मनाना कठिन
रोहित से पूछा गया कि धोनी को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए संन्यास से वापस लेकर आ सकते हैं, तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि टी-20 वर्ल्ड कप के लिए एमएस धोनी को मनाना मुश्किल होगा लेकिन दिनेश कार्तिक को मनाना आसान होगा।

रोहित ने आगे कहा कि दिनेश कार्तिक ने जिस तरह से इस IPL में बल्लेबाजी की और एमएस धोनी ने आकर सिर्फ 4 गेंदें खेलीं और खेल पर बड़ा प्रभाव डाला, उससे वास्तव में मैं प्रभावित हूं।

पंत हो सकते हैं वर्ल्ड कप टीम में शामिल
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने रोहित शर्मा से पूछा कि क्या कोई ऐसा खिलाड़ी है, जिसे वह सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए टीम में रखना चाहेंगे। इस पर रोहित ने हंसते हुए कहा कि वह ऋषभ पंत को जरूर टीम में रखेंगे।

रोहित ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो अगर कोई मुझे हंसाता है तो वह ऋषभ पंत है। वह एक क्रेजी इंसान है। मैं उसे तब से देख रहा हूं जब वह बच्चा था। जब वह कार एक्सीडेंट की वजह से एक साल से क्रिकेट से दूर थे, तो मैं काफी निराश था। वह काफी मजाकिया है। विकेट के पीछे जिस तरह चीजें करता है, वह आपको हंसने पर मजबूर करता है। यह मुझे काफी पसंद है।'

मीडिया रिपोर्ट में विराट-रोहित के ओपनिंग करने का भी किया गया था दावा
वहीं मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि रोहित शर्मा और विराट कोहली टी-20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग करेंगे।

इंडिया-पाकिस्तान सीरीज पर रोहित
पॉडकास्ट में वॉन ने रोहित से पूछा, क्या आपको नहीं लगता कि भारत का पाकिस्तान के साथ नियमित रूप से खेलना टेस्ट क्रिकेट के लिए शानदार होगा। रोहित ने जवाब में कहा, मुझे पूरा यकीन है कि मुकाबला जोरदार होगा क्योंकि पाकिस्तान भी अच्छी टीम है। पाकिस्तान के पास शानदार बॉलिंग लाइन अप है। मुझे लगता है कि यह एक अच्छी प्रतियोगिता होगी। खासतौर पर अगर आप विदेशी परिस्थितियों में खेलते हैं। यह कमाल का होगा।

मुझे लगता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी टेस्ट मैच 2006 या 2008 में खेला गया था, जहां वसीम जाफर ने कोलकाता में दोहरा शतक बनाया था। आखिरी बार भारत और पाकिस्तान ने 2007 में बेंगलुरु में टेस्ट मैच खेला था।

अपना बुलेटिन का ऐप डाउनलोड करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें  Download App


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 01 May 2024
वेस्टइंडीज और अमेरिका में जून में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान हो गया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने मंगलवार को 15…
 01 May 2024
कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज हर्षित राणा पर एक मैच का बैन लगा है। ईडन गार्डन्स में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मुकाबले के दौरान कोड…
 01 May 2024
नई दिल्ली: आईपीएल 2024 से दो टीमों को सफर खत्म हो गया है। 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना…
 01 May 2024
लखनऊ: आईपीएल 2024 के दौरान हर मैच में कुछ न कुछ ऐसा हो जाता है जिसकी चर्चा रहती है। केकेआर और दिल्ली के मैच में हर्षित शर्मा को सेलिब्रेशन के लिए…
 01 May 2024
नई दिल्ली: हिटमैन रोहित शर्मा, 360 डिग्री बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या... बड़े-बड़े सूरमाओं से भरी मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2024 से बाहर हो गई है। 5 बार…
 01 May 2024
नई दिल्ली: रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप के लिए अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है। टीम में कई चौकाने वाले नाम हैं। ओपनर बल्लेबाज…
 30 April 2024
नई दिल्ली: टी20 विश्व कप के लिए टीम के ऐलान की आखिरी तारीख 1 मई को है। भारत भी अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान 30 अप्रैल को करने जा रहा…
 30 April 2024
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 अब अंतिम चरण की ओर बढ़ चला है। 17 वें सीजन के बीच में ही टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जाएगा।…
 30 April 2024
नई दिल्ली: भारत की टी20 विश्व कप टीम के चयन के लिए बैठक 30 अप्रैल यानी आज को होने की संभावना है। माना जा रहा है कि टीम की घोषणा भी…
Advt.