रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को नहीं पसंद आई ट्रेविस हेड की हरकत, दिल्ली हाई कोर्ट में घसीटा
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली हाई कोर्ट में उबर मोटो के खिलाफ एक मामला दर्ज कराया है। यह मामला उबर मोटो के एक विज्ञापन को लेकर है। आरसीबी का आरोप है कि विज्ञापन में सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर ट्रेविस हेड को लेकर अपमानजनक बातें कही गई हैं। विज्ञापन का टाइटल 'बैडीज इन बेंगलुरु ft. ट्रेविस हेड' है, जिसे अब तक 1.3 मिलियन बार देखा जा चुका है। आरसीबी का कहना है कि उनके ट्रेडमार्क का गलत इस्तेमाल किया है।
v
आरसीबी की वकील ने क्या कहा?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से वकील श्वेताश्री मजूमदार ने कोर्ट में यह मामला रखा। उन्होंने बताया कि विज्ञापन में ट्रेविस हेड आरसीबी के ट्रेडमार्क को खराब करते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में हेड चिन्नास्वामी स्टेडियम की तरफ भागते हैं। वह 'बेंगलुरु vs हैदराबाद' के साइनबोर्ड पर स्प्रे पेंट से 'रॉयली चैलेंज्ड' लिख देते हैं। आरसीबी की ओर से पेश वकील श्वेताश्री मजूमदार ने अदालत को विज्ञापन का विवरण समझाया और कहा कि वीडियो में एक पात्र के रूप में ट्रेविस हेड आरसीबी के ट्रेडमार्क का अपमान कर रहे हैं। मजूमदार ने कहा कि सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल टीम के स्पॉन्सर होने के नाते उबर मोटो ने अपने प्रोडक्ट को बढ़ावा देते हुए अपने व्यापार के दौरान आरसीबी के ट्रेडमार्क का इस्तेमाल किया।
उबर मोटो ने रखा अपना पक्ष
दूसरी ओर, उबर मोटो की तरफ से पेश हुए वकील ने कहा कि मुकदमे में एक बुनियादी समस्या है और आरसीबी को आम जनता के सेंस ऑफ ह्यूमर की 'बहुत कम' समझ है।उन्होंने कहा कि विज्ञापन का सामान्य संदेश यह है कि 13 मई को बेंगलुरु क्रिकेट स्टेडियम में आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच है और चूंकि यह एक ट्रैफिक जाम वाला शहर है, इसलिए लोगों को उबर मोटो का इस्तेमाल करना चाहिए।
न्यायमूर्ति सौरभ बनर्जी ने दोनों पक्षों की विस्तृत सुनवाई के बाद अंतरिम निषेधाज्ञा की मांग करने वाली आरसीबी की याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया। न्यायालय ने कहा, 'मैं आदेश सुरक्षित रख रहा हूं। मैं आदेश पारित करूँगा और आवेदन का निपटारा करूंगा।'
मुंबई: मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर शानदार जीत दर्ज की। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम सिर्फ 162 रन बना पाई। जवाब में मुंबई…
नई दिल्ली: आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस को कुछ ही मैच पहले एक बड़ा झटका लगा था। गुजरात के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स फील्डिंग के दौरान अचानक चोटिल हो गए थे। इसके बाद फिलिप्स…
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) जल्द ही भारतीय टीम के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी करने वाला है। इसमें कुछ नए चेहरे शामिल हो सकते हैं। अभिषेक शर्मा, नीतीश रेड्डी और हर्षित राणा…
बेंगलुरु: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को अगर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के वर्तमान सत्र में अपने घरेलू मैदान पर पहली जीत दर्ज करनी है तो उसके बल्लेबाजों को शुक्रवार को यहां होने वाले…
मुंबई: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ विध्वंसक, लेकिन छोटी पारी खेलने के बद रोहित शर्मा छा गए हैं। इस बीच दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर का मानना है कि खराब फॉर्म…
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 2025 सीजन में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अंपायरों को नया काम दिया है। बल्लेबाजी के लिए आने वाले बल्लेबाजों को पहले अपना बैट चेक…