आम दिनों में क्या है ट्रेडिंग टाइम
अब बात करते हैं कि आम दिनों में बाजार कब खुलता और बंद होता है। इक्विटी सेगमेंट में ट्रेडिंग हफ्ते में सोमवार से शुक्रवार को होती है। इक्विटी सेगमेंट के लिए बाजार का समय इस प्रकार है:
A) प्री-ओपन सेशन: इसमें ऑर्डर डालने और बदलने का समय सुबह 9:00 बजे से 9:08 बजे तक होता है। यानी, आप सुबह 9 बजे से 9 बजकर 8 मिनट तक ऑर्डर दे सकते हैं और उसमें बदलाव कर सकते हैं।
B) रेगुलर ट्रेडिंग सेशन: आम दिनों में बाजार सुबह 9:15 बजे खुलता है और दोपहर 3:30 बजे बंद हो जाता है। "Normal / Limited Physical Market Open: 09:15 hrsNormal / Limited Physical Market Close: 15:30 hrs"
C) क्लोजिंग सेशन: यह सेशन दोपहर 3:40 बजे से शाम 4:00 बजे के बीच होता है।
D) ब्लॉक डील सेशन: इसमें दो विंडो होती हैं। पहली विंडो सुबह 8:45 बजे से 9:00 बजे तक और दूसरी विंडो दोपहर 2:05 बजे से 2:20 बजे तक खुली रहती है।