गुजरात पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में मप्र के 27 लोग हताहत... मरने वालों में देवास के 10 और हरदा के 16 मजदूर शामिल
भोपाल। गुजरात के बनासकांठा में स्थित पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार को हुए विस्फोट में जिन मजदूरों की मौत हुई, वे मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। इनमें से देवास जिले के 10 लोगों की मौत और एक बच्ची के घायल होने की पुष्टि हो चुकी है। जबकि हरदा जिले के 16 लोग भी इसी फैक्ट्री में हताहत हुए हैं, लेकिन इनमें से कितने मृतक और कितने घायल हैं, इसकी आधिकारिक जानकारी देर शाम तक नहीं मिल सकी।देवास जिला प्रशासन को गुजरात से मिली जानकारी के अनुसार, यहां खातेगांव तहसील के संदलपुर गांव निवासी लखनभोपा (24), सुनीता भोपा (20), केशरबाई भोपा (50), राधा भोपा (11), रुकमा भोपा (8), अभिषेक भोपा (5), राकेश भोपा (30), लाली भोपा (25), किरण भोपा (5) और ठेकेदार पंकज की मौत हुई है। वहीं, दो वर्षीय नैना घायल है। मृतकों में अधिकांश एक ही परिवार के हैं।
वहीं, हरदा जिला प्रशासन के पास गुजरात से 16 मजदूरों की सूची उपलब्ध कराई है।
ये सभी हताहत बताए गए हैं, लेकिन इनमें से कितनों की मौत हुई है और कितने घायल हैं।
इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं होने से स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है।
हरदा जिले के हताहत 16 मजदूरों में 15 हंडिया नगर और एक पास के गांव मालपौन का निवासी है।
वहीं, हंडिया के भगवान सिंह ने बताया कि इस हादसे में उसने पत्नी और तीन बेटों को खो दिया है।
उनकी पत्नी गुड्डी बाई, बेटा विजय, अजय और कृष्णा उनसे हमेशा के लिए दूर चले गए।
भगवान सिंह ने बताया कि परिवार में उनको छोड़कर सभी सदस्य गुजरात गए थे।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर प्रदेश में अभी तक एक लाख 25 हजार 631 किसानों से 10…
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने मातृभूमि के सम्मान के साथ कभी समझौता नहीं किया। सच्चे अर्थों में शिवाजी महाराज ने भारत में धर्म,…
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बिजली चोरी की रोकथाम के लिए चलाई जा रही पारितोषिक योजना के तहत बिजली के अवैध उपयोग की सूचना देने पर प्रकरण बनाने एवं…
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा बैठक में कहा कि गांव में सड़क जनप्रतिनिधियों से पूछकर बनाएं। उन्होंने कहा कि जिस भी गांव…
लोकायुक्त और उप लोकायुक्त के पास होने वाली शिकायतों और जांच संबंधी मामलों में प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अधीनस्थ अफसरों को भेजने पर जीएडी ने सख्ती के संकेत दिए…
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में उद्यानिकी फसलों की जिलावार मैपिंग की जाए। विश्वविद्यालय सहित अन्य शासकीय विभागों की खाली पड़ी जमीनों पर उद्यान विकसित करने…
कैबिनेट बैठक में प्रदेश के कर्मचारियों और अधिकारियों का परिवहन भत्ता और गृह भाड़ा भत्ता बढ़ाने के फैसले के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि आगे भी…