अमिताभ बच्चन ने गुस्से में कही 'चुप' वाली लाइन को अब लिखा पूरा, पढ़कर बोले लोग- सर जी, क्या हो गया है आपको
इन दिनों ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादीशुदा लाइफ को लेकर उठा-पटक की खबरों के बीच अमिताभ बच्चन ने सोमवार को एक गुस्से से भरा ट्वीट किया था। हालांकि, उन्होंने खुलकर ये नहीं लिखा था कि आखिर किस बात पर उनका ये रिएक्शन था। वहीं अब उन्होंने उस शब्द के आगे की लाइन लिखी है। ये ट्वीट भी उन्होंने रात के 3 बजे किया है।
बता दें कि जहां ऐश्वर्या और अभिषेक की तलाक को लेकर अफवाहें खूब उड़ रही हैं, वहीं हाल ही में उन्होंने गुस्से में ब्लॉग कर कहा भी था- कि ये केवल अफवाहें हैं, जो बिना किसी वेरिफिकेशन के बस अफवाहें हैं ।
अमिताभ ने ट्वीट के साथ गुस्से वाली इमोजी की थी पोस्ट
खैर, सोमवार को उन्होंने एक गुस्से वाली इमोजी शेयर की थी और कॉमेंट में लिखा था- चुप। लोगों ने इस पोस्ट को देखकर अनुमान लगाना शुरू किया कि उनका ये रिएक्शन अभिषेक-ऐश्वर्या को लेकर उड़ रही बकवास अफवाहों पर तो नहीं!
इस पोस्ट में लिखा है- चुप चाप, चिड़ी का बाप
अब उन्होंने एक नया पोस्ट किया है, जिसमें चुप के बाद की लाइन है। हालांकि, इस पोस्ट को देखकर भी लोगों को लग रहा है कि ये बच्चों को लेकर चल रहे मैटर पर ही रिएक्शन है। अमिताभ ने इस पोस्ट में लिखा है- चुप चाप, चिड़ी का बाप। इसी के साथ उन्होंने मुंह बंद करने वाली इमोजी भी पोस्ट की है। अमिताभ ने रात के 3 बजे ये पोस्ट किया है।
लोगों ने कहा- सर, अब आप भी रिटायरमेंट ले लो
लोगों ने कॉमेंट करना शुरू कर दिया है और लिखा है- सटीक और शानदार, अमित जी सिर्फ आप ही अपनी बात सहजता और गहराई से रख सकते गैं, ये चुप्पी का संदेश हर बात को कह गया। कुछ ने कहा है- इस बुढ़ापे में इतनी देर तक जागना अच्छा नहीं है। एक ने कहा- सर जी, क्या हो गया है आपको, सब ठीक तो है न? एक अन्य यूजर ने कहा- सर, अब आप भी रिटायरमेंट ले लो, विक्रांत तो निकल गया। वहीं कुछ ने कहा- फालतू की बात करने लगे हो आप, सदी के महानायक वाली बात लिखो।
इन दिनों ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादीशुदा लाइफ को लेकर उठा-पटक की खबरों के बीच अमिताभ बच्चन ने सोमवार को एक गुस्से से भरा ट्वीट किया था। हालांकि,…
मनोज बाजपेयी एक बार फिर से अपनी दमदार अदाकारी लेकर आ रहे हैं। उनकी नई फिल्म 'डिस्पैच' का ट्रेलर मंगलवार, 3 दिसंबर को रिलीज हो गया है। यह एक थ्रिलर-ड्रामा…
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने हालिया में दिए एक इंटरव्यू के कारण लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। दिल टूटने से लेकर करियर, शादी, बीवी और निजी जिंदगी…
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर 'पुष्पा 2: द रूल' 5 दिसंबर, 2024 को बड़े पर्दे पर आने के लिए पूरी तरह तैयार है। हालांकि इसके तीसरे पार्ट को लेकर…
करीना कपूर और अभिषेक बच्चन बरसों बाद एक बार फिर बरसों बाद एकसाथ नजर आए। एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान अभिषेक बच्चन के हाथों करीना को अवॉर्ड दिया गया। करीना…
'बिग बॉस 18' के अगले एपिसोड में, दर्शकों को नॉमिनेशन देखने को मिलेगा जिसे देखने के बाद हर कोई चौंकने वाला है क्योंकि ईशा सिंह ने शिल्पा शिरोडकर को नॉमिनेट…
टीवी एक्ट्रेस और 'बिग बॉस 14' में हिस्सा ले चुकीं एक्ट्रेस कविता कौशिक एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्होंने हाल ही में बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय की करोड़ों रुपये…