आपका सामान 5 दिन पहले भी जब्त किया गया था। आज फिर सामान सड़क पर लगाकर खड़े हो गए। आप लोग मानते क्यों नहीं? जहांगीराबाद इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के दौरान नगर निगम कर्मचारियों और अतिक्रमणकारियों के बीच इसी तरह बहसबाजी हुई। टीम ने पात्रा पुल पर 4 प्याज और सब्जी की गाड़ियां ट्रैफिक पुलिस की मदद से जब्त कीं। लिली टॉकीज चौराहा से 5 दोपहिया और 3 चार पहिया वाहन भी जब्त किए।
अतिक्रमण अधिकारी सृष्टि भदौरिया ने बताया कि बुधवार को जहांगीराबाद इलाके में ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान सड़कों, फुटपाथों, कॉरिडोर और सार्वजनिक जगहों पर कार्रवाई की गई। सड़क पर खड़े 5 दोपहिया वाहन के साथ सब्जी वाले वाहन भी जब्त किए। इनके खिलाफ पहले भी कार्रवाई की जा चुकी है।
लेकिन फिर से सड़क पर आ जाते हैं। इससे ट्रैफिक की समस्या होती है। इसके अलावा करोंद, कैलाश नगर, हरी मजार, अशोका गार्डन, सोनिया कॉलोनी, एमपी नगर जोन-1, कान्हा टावर, पारस सिटी, गुफा मंदिर रोड, ईदगाह हिल्स नीलकंठ कॉलोनी, हमीदिया अस्पताल गेट नंबर-2, शाहजहांनाबाद, 11 मील, अवधपुरी, पूर्वांचल कॉलोनी, आनंद नगर हथाईखेड़ा, नेहरू नगर, भदभदा रोड, पंचशील नगर, मनीषा मार्केट, कटारा हिल्स, अमलतास कॉलोनी, होशंगाबाद रोड, इंडस टाउन में भी कार्रवाई की गई।
करोंद पलासी क्षेत्र में मकानों के सामने बने 5 अवैध चबूतरे तोड़े। हरी मजार के पास से अवैध रूप से पार्क किए गए 3 चारपहिया वाहन, सोनिया गांधी कॉलोनी में अवैध रूप से खड़ा ऑटो, अवधपुरी में नाली पर से कब्जे हटाए। लिली टॉकीज के पास सड़क पर खड़े वाहनों को जब्त किया गया।