इंदौर में एसबीआई के तत्कालीन बैंक मैनेजर के साथ ही हो गई 26.99 लाख रुपये की ठगी

 इंदौर । एसबीआई के तत्कालीन बैंक मैनेजर के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है। फरियादी को एक अज्ञात काल आया था। आरोपित ने महेंद्र पटेल नाम बताया और कहा कि वह ओसियन मोटर्स का डायरेक्टर है।


आरोपित ने कहा कि मुझे किसी फंड में निवेश करना है, जिस पर मैनेजर ने उसे ब्रांच आने के लिए कहा। अगले दिन दोबारा काल आया और कहा कि मुझे अर्जेंट पैसे ट्रांसफर करना है और मेरी चेक बुक खत्म हो गई है, नई आने में समय लगेगा। मैं आपको अपनी कंपनी के लेटर हेड पर अधिकार पत्र पेमेंट ट्रांसफर करने के लिए ईमेल कर अधिकृत कर रहा हूं, उसके अनुसार आप खातों में पेमेंट कर दें, मैं शाम को जाकर बैंक में फार्मेलिटी पूरी कर दूंगा।


फर्जी आईडी से भेजा मेल


इसके बाद फर्जी ईमेल आईडी से बैंक को मेल कर ओसियन मोटर्स के लेटर हेड पर ठग के बैंक खातों में पेमेंट ट्रांसफर करने का निवेदन किया। लेटर हेड पर हस्ताक्षर व बैंक में मौजूद हस्ताक्षर का डेटा मेल करने पर हस्ताक्षर हूबहू मिले, फिर 26 लाख 99 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए।


ओसियन मोटर्स के मालिक को संपर्क किया, तब पता लगा ठगी हुई


जब तात्कालिक बैंक मैनेजर ने असली ओसियन मोटर्स मालिक से संपर्क किया, तो उन्होंने किसी भी ट्रांजैक्शन के निर्देश नहीं देना बताया, तब ठगी की जानकारी लगी और क्राइम ब्रांच में मंगलवार को शिकायत दर्ज करवाई।


हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज साइबर ठगी के शिकार


हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज अनिल कुमार से साइबर ठग ने 99 हजार रुपये ठग लिए। उन्होंने पुलिस को बताया कि मंगलवार को मिठाई मंगवाई थी। गड़बड़ी मिलने पर उन्होंने दुकानदार को काल लगाया, लेकिन फोन नहीं उठाया। उन्होंने गूगल के जरिए फूड कंपनी स्वीगी हेल्पलाइन का नंबर लिया था।


लिमिट होने की वजह से ठग सफल नहीं हुआ


फोन उठाने वाले शख्स ने एक अन्य नंबर दिया। ठग ने विभिन्न प्रोसिजर रिफंड के लिए फोन करवाए, इस दौरान उनके खाते से पैसा कट गया। खाते में करीब चार लाख रुपये थे। आरोपित ने पहले तीन लाख निकालने की कोशिश की। लिमिट होने से ठग सफल नहीं हुआ। आरोपित ने फिर 99 हजार रुपये निकाल लिए।


थाने के बाहर से महिला पुलिसकर्मी का स्कूटर चोरी


एक बदमाश महिला पुलिसकर्मी का दोपहिया वाहन ही चुरा ले गया। वाहन थाने के बाहर खड़ा था। शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) थाने में पदस्थ सिपाही रेशमा माखीजा ने स्कूटर जीआरपी थाने के बाहर खड़ा किया था। सोमवार शाम बदमाश स्कूटर चुरा ले गया।


आगजनी के आरोपितों का जुलूस निकाला


बाणगंगा पुलिस ने आगजनी के दो आरोपितों अर्जुन नायक और विनोद उर्फ घोड़ा को सबक सिखाया। उन्होंने स्क्रैप की दुकानों में आग लगा दी थी।पुलिस आरोपितों को घटनास्थल पर ले गई और जुलूस निकाला। आरोपितों ने कान पकड़कर माफी मांगी और उठक-बैठक भी लगाई।

अपना बुलेटिन का ऐप डाउनलोड करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें  Download App


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 16 October 2024
 इंदौर । एसबीआई के तत्कालीन बैंक मैनेजर के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है। फरियादी को एक अज्ञात काल आया था। आरोपित ने महेंद्र पटेल नाम बताया और कहा…
 16 October 2024
इंदौरः दक्षिण कोरिया के इंचियोन में अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता, मिसेज यूनिवर्स के 47वें संस्करण का आयोजन किया गया था। इसमें 100 से अधिक देशों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। मध्य प्रदेश…
 16 October 2024
भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की शाहजहानाबाद पुलिस ने मंगलवार को झारखंड की एक महिला के खिलाफ फर्जी एडमिट कार्ड का इस्तेमाल करते हुआ पकड़ा है। उस पर सेना…
 16 October 2024
इंदौर: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के 198 व 199 बैच नंबर के कुल 490 नव आरक्षकों ने सोमवार को इंदौर के सहायक प्रशिक्षण केंद्र के परेड ग्राउंड में पासिंग आउट परेड…
 16 October 2024
भोपाल: दो लोगों की अनोखी स्टाइल ने पूरे इंटरनेट समाज का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। दोनों का ही अंदाज एक दूसरे से एकदम जुदा है पर एक जगह…
 16 October 2024
जबलपुर: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग के युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। मामला है आर्थिक रूप से कमजोर…
 16 October 2024
भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। पिछलों दिनों नवरात्रि के दौरान 91 डीजे संचालकों पर शोरगुल और मोटर वाहन अधिनियम के उल्लंघन…
 16 October 2024
भोपाल: मध्य प्रदेश में 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों तैयारी में जुट गए हैं। कांग्रेस ने 'बिकाउ वर्सेज टिकाऊ' के नारे के साथ…
 16 October 2024
सिवनी: पेंच टाइगर रिजर्व पार्क से एक रोमांचकारी वीडियो सामने आया है। जंगल सफारी करने आए पर्यटकों के आंखों के सामने यह घटना घटी है। जिप्सी में सवार पर्यटक दोनों ओर…
Advt.