निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस के आईपीओ में निवेशकों की हुई 6 फीसदी की कमाई, जान लीजिए पूरी बात

नई दिल्ली: जनरल इंश्योरेंस सेक्टर की कंपनी निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (Niva Bupa Health Insurance) के आईपीओ में निवेशकों को पहले दिन ही छह फीसदी से ज्यादा की कमाई हो गई। इसका 10 रुपये फेस वैल्यू का एक शेयर निवेशकों को 74 रुपये में मिला था। आज बीएसई में यह 78.50 रुपये यानी इश्यू प्राइस से 4.50 रुपये या 6 फीसदी से भी ज्यादा बढ़ कर लिस्ट हुआ।

शेयर बाजार में क्या रही चाल


गुरुवार की सुबह 10 बजे यह जब बीएसई में इसे शेयर लिस्ट हुए यह 78.50 रुपये पर ओपन हुआ। शीघ्र ही यह चढ़ते हुए 80.94 रुपये पर चला गया। नीचे में यह गिरते हुए 76 रुपये पर आया। फिर सुधर गया। सुबह 10 बज बर 10 मिनट पर यह 75.45 रुपये पर ट्रेड हो रहा था।

ज्वाइंट वेंचर में बनी थी कंपनी


स्वाथ्य बीमा की यह कंपनी साल 2008 में बनी है। यह बुपा ग्रुप और फेटल टोन एलएलपी (Fettle Tone LLP) का ज्वाइंट वेंचर है। जब इस कंपनी का गठन हुआ था, तब इसका नाम मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी था। बाद में इसे बदल क निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कर दिया गया। इस में बूपा सिंगापुर होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड की 62.19% की हिस्सेदारी जबकि फेटल टोन एलएलपी की 26.8% की हिस्सेदारी है।

कब खुला था आईपीओ


यह आईपीओ आम निवेशकों के लिए सात नवंबर से 11 नवंबर तक के लिए खुला था। इस आईपीओ में एंकर निवेशकों के लिए बोली लगाने की तारीख 6 नवंबर थी। एंकर निवेशकों से कंपनी को 990 करोड़ रुपये मिले हैं। इस दौरान देशी-विदेशी सभी कंपनियों ने पैसे लगाए थे। इसका प्राइस बैंड 70 रुपये से 74 रुपये तय किया गया था। प्राइस बैंड के अपर लेवल यानी 74 रुपये इस शेयर का दाम तय हुआ था।

घट गया था आईपीओ का साइज


निवा बूपा ने आईपीओ (Niva Bupa IPO) के जरिए पहले 3,000 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बनाया था। लेकिन बाद में इसे घटा कर 2,200 करोड़ रुपये कर दिया गया। आईपीओ के लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 70-74 रुपये प्रति शेयर फिक्स किया है। इस आईपीओ में 800 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए। साथ ही प्रोमोटर्स ने 1,400 करोड़ रुपये तक की बिक्री पेशकश (OFS) भी की है।

कितना मिला था अभिदान


यह इश्यू महज 1.80 गुना ही ओवरसब्सक्राइब हुआ था। इमें क्वालिफाइड इंस्टीच्यूशनल बिडर्स या क्यूआईबी का हिस्सा सिर्फ 2.06 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ था। रिटेल इनवेस्टर्स का हिस्सा 2.73 फीसदी ओवरसब्सक्राइब हुआ था। नॉन-इंस्टीच्यूशनल इंवेस्टर्स का हिस्सा भी महज 68 फीसदी सब्सक्राइब हुआ था।

किनके लिए कितना था रिजर्वेशन


निवा बूपा आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए 75 फीसदी, रिटेल निवेशकों को लिए 10 फीसदी और NII के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व है। शेयर्स का अलॉटमेंट 12 नवंबर को हो सकता है। जबकि 13 नवंबर को रिफंड प्रोसेस होगा। सफल आवेदकों के डीमैट में शेयर्स 13 नवंबर को ट्रांसफर किए जाएंगे। बीएसई और एनएसई में शेयरों की लिस्टिंग 14 नवंबर 2024 को हो सकती है।

अपना बुलेटिन का ऐप डाउनलोड करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें  Download App


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 28 January 2025
नई दिल्ली: यह पिछले सप्ताह गुरुवार, 23 जनवरी 2025 की बात है। एविएशन सेक्टर के रेगुलेटर नागरिक उड्डयन महानिदेशक यानी डीजीसीए (DGCA) ने एविएशन कंपनियों के साथ बैठक की थी।…
 28 January 2025
नई दिल्ली: चीनी एआई डेवलपर डीपसीक (DeepSeek) ने 24 घंटे में दुनिया के टॉप अमीरों का बड़ा नुकसान कर दिया। डीपसीक के कारण अमेरिका समेत दुनियाभर की शेयर मार्केट में गिरावट…
 28 January 2025
नई दिल्ली: चीनी एआई डेवलपर डीपसीक (DeepSeek) दुनियाभर में छा गया है। इसने एक नई ताकत के रूप में उभरने के साथ ही सिलिकॉन वैली की नींव हिला दी है। यही…
 28 January 2025
नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) का इस साल का बजट इसी सप्ताह ही पेश होने वाला है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आगामी 1 फरवरी को केंद्रीय बजट (Union…
 28 January 2025
नई दिल्ली: चीन के AI मॉडल DeepSeek (डीपसीक) से अमेरिका बुरी तरह लड़खड़ा गया है। अमेरिका शेयर मार्केट धड़ाम हो गया है। एनवीडिया समेत कई दिग्गज कंपनियों के शेयरों में बड़ी…
 28 January 2025
सॉफ्टवेयर कंपनी जोहो के फाउंडर और लंबे समय से CEO रहे श्रीधर वेम्बू ने अपना पद छोड़ दिया है। अब वे कंपनी के चीफ साइंटिस्ट के तौर पर काम करेंगे।…
 25 January 2025
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अरबपति कारोबारी एलन मस्क की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है। राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले ही ट्रंप ने मस्क को अहम…
 25 January 2025
मुंबई: सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) आंध्र प्रदेश में एक रिफाइनरी लगा रही है। उसकी क्रूड रिफाइनिंग क्षमता 90 लाख टन सालाना होगी। इस ऑयल रिफाइनरी-सह-पेट्रोकेमिकल…
 25 January 2025
नई दिल्ली: नए साल की शुरुआत में भी विदेशी निवेशकों (Foreign Investors) ने भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली नहीं रोकी है। जनवरी में बीते शुक्रवार तक एफआइआई (FII) यहां से…
Advt.