पैसा बचाने को बेंगलुरु का दफ्तर शिफ्ट कर रही है ऐमजॉन इंडिया?

बेंगलुरु: लोग पैसा बचाने के लिए क्या नहीं करते हैं। किसी शहर के मुख्य इलाके में यदि मकान का किराया महंगा है तो वैसे इलाके में शिफ्ट कर जाते हैं जहां किराया सस्ता हो। पैसे बचाने के लिए लोग ऑटो या रिक्शा की सवारी करने के बजाय पैदल चलते हैं। कुछ इसी तरह की जुगत ऐमजॉन इंडिया (Amazon India) भी कर रही है। जी हां, कंपनी ने बेंगलुरु में अपने दफ्तर को महंगे इलाके से वैसे इलाके में शिफ्ट करना शुरू किया है, जहां उसे एक तिहाई किराया चुकाना पड़े।

वर्ल्ड ट्रेड सेंटर से शिफ्ट किया दफ्तर


मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, कॉस्ट कम करने के लिए ऐमजॉन इंडिया ने बेंगलुरु के उत्तर-पश्चिमी इलाके में स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर से अपना मुख्यालय शिफ्ट कर दिया है। अब उसका दफ्तर शहर के हवाई अड्डे के नज़दीक चला जाएगा। इस समय ई-कॉमर्स और क्लाउड कंप्यूटिंग की दिग्गज कंपनी ने ब्रिगेड एंटरप्राइजेज की 30 मंजिल वाली इमारत में 18 मंजिलों पर करीब पांच लाख वर्ग फीट का ऑफिस स्पेस ले रखा है।

कहां है ऐमजॉन का नया दफ्तर


ऐमजॉन का नया दफ्तर बेंगलुरु हवाई अड्डे से महज 15 मिनट की ड्राइव पर है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी को WTC में प्रति वर्ग फीट 250 रुपये का किराया चुकाना होता है जबकि नए दफ्तर में उसका खर्च घट कर एक तिहाई रह जाएगा। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि ऑफिस की शिफ्टिंग अगले अप्रैल में शुरू होगी और साल 2026 तक पूरी हो जाएगी। कंपनी के एक प्रवक्ता के हवाले से बताया गया है 'हम एक नए परिसर में जाने के लिए उत्साहित हैं, जो एक अत्याधुनिक सुविधा है जिसे बेहतर सहयोग को बढ़ावा देने और अद्वितीय कर्मचारी अनुभव प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।'

अभी कहां है दफ्तर


इस समय ऐमजॉन इंडिया का मुख्याल ब्रिगेड गेटवे में है। यह बेंगलुरु का पहला एकीकृत परिसर है। इसमें 1,200 आवासीय फ्लैट, एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, एक पांच सितारा होटल और एक अस्पताल है। उल्लेखनीय है कि Amazon India इस समय वरिष्ठ नेतृत्व परिवर्तन से गुज़र रहा है। कंपनी के अनुभवी समीर कुमार ने सितंबर में भारत के लिए कंट्री मैनेजर का पद संभाला। उन्होंने मनीष तिवारी की जगह ली जिन्होंने बीते अगस्त में पद छोड़ दिया था। समीर कुमार भारतीय बाज़ार के साथ-साथ पश्चिम एशिया, दक्षिण अफ़्रीका और तुर्की में भी Amazon के कंज्यूमर बिजनेस के प्रभारी होंगे।

कर्मचारी भी शिफ्ट होंगे वहां


बताया जाता है कि इस समय ऐमजॉन के करीब सैकड़ों कर्मचारी ब्रिगेड के ही रेसिडेंशियल फ्लैट में रहते हैं। अब कंपनी उन्हें प्रेरित कर रही है कि वे भी नए दफ्तर के पास ही अपना आवास शिफ्ट करें। क्योंकि कंपनी का नया दफ्तर ब्रिगेड से करीब 20 किलोमीटर दूर है। पीक ऑवर में इस दूरी को तय करने में करीब डेढ़ घंटे लग जाते हैं।

अपना बुलेटिन का ऐप डाउनलोड करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें  Download App


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 28 January 2025
नई दिल्ली: यह पिछले सप्ताह गुरुवार, 23 जनवरी 2025 की बात है। एविएशन सेक्टर के रेगुलेटर नागरिक उड्डयन महानिदेशक यानी डीजीसीए (DGCA) ने एविएशन कंपनियों के साथ बैठक की थी।…
 28 January 2025
नई दिल्ली: चीनी एआई डेवलपर डीपसीक (DeepSeek) ने 24 घंटे में दुनिया के टॉप अमीरों का बड़ा नुकसान कर दिया। डीपसीक के कारण अमेरिका समेत दुनियाभर की शेयर मार्केट में गिरावट…
 28 January 2025
नई दिल्ली: चीनी एआई डेवलपर डीपसीक (DeepSeek) दुनियाभर में छा गया है। इसने एक नई ताकत के रूप में उभरने के साथ ही सिलिकॉन वैली की नींव हिला दी है। यही…
 28 January 2025
नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) का इस साल का बजट इसी सप्ताह ही पेश होने वाला है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आगामी 1 फरवरी को केंद्रीय बजट (Union…
 28 January 2025
नई दिल्ली: चीन के AI मॉडल DeepSeek (डीपसीक) से अमेरिका बुरी तरह लड़खड़ा गया है। अमेरिका शेयर मार्केट धड़ाम हो गया है। एनवीडिया समेत कई दिग्गज कंपनियों के शेयरों में बड़ी…
 28 January 2025
सॉफ्टवेयर कंपनी जोहो के फाउंडर और लंबे समय से CEO रहे श्रीधर वेम्बू ने अपना पद छोड़ दिया है। अब वे कंपनी के चीफ साइंटिस्ट के तौर पर काम करेंगे।…
 25 January 2025
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अरबपति कारोबारी एलन मस्क की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है। राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले ही ट्रंप ने मस्क को अहम…
 25 January 2025
मुंबई: सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) आंध्र प्रदेश में एक रिफाइनरी लगा रही है। उसकी क्रूड रिफाइनिंग क्षमता 90 लाख टन सालाना होगी। इस ऑयल रिफाइनरी-सह-पेट्रोकेमिकल…
 25 January 2025
नई दिल्ली: नए साल की शुरुआत में भी विदेशी निवेशकों (Foreign Investors) ने भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली नहीं रोकी है। जनवरी में बीते शुक्रवार तक एफआइआई (FII) यहां से…
Advt.