जीत से ज्यादा हार... अपना घर ही है पनौती, आरसीबी के लिए परेशानी बन चुकी एम चिन्नास्वामी स्टेडियम
बेंगलुरु: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल के पहले सीजन से हर बाद प्रबल दावेदार के रूप में मैदान पर आती है। इसके बाद भी यह टीम अभी तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है। 17 सीजन में टीम ने सिर्फ तीन बार फाइनल खेला है। 2016 में आखिरी बार यह टीम खिताबी मुकाबले तक पहुंची थी। टीम के अभी तक नहीं जीत पाने के कई कारण हैं। इन सब कारणों में सबसे बड़ा कारण घरेलू मैदान पर उसका प्रदर्शन है।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर जूझती है आरसीबी
आईपीएल में टीमें अपने घरेलू मैदान पर 7 मैच खेलती है। बाकी 7 मैच में अलग-अलग स्टेडियम में खेलती हैं। घरेलू मैदान पर अच्छे प्रदर्शन से प्लेऑफ का रास्ता आसान हो जाता है लेकिन आरसीबी अपने घर में ही जूझती है। अभी तक आरसीबी को अपने घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर 46 हार मिली है। वह लीग इतिहास में अपने घर में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम है। यहां टीम को 43 जीत हासिल हुई है।
इस सीजन तीनों मैच हार चुकी
आईपीएल 2025 का ही उदाहरण ले लीजिए। इस सीजन आरसीबी ने अभी तक 7 मुकाबले खेले हैं। इसमें टीम ने तीन हार और चार जीत मिली है। टीम को चारों जीत विपक्षी टीमों के घरेलू मैदान पर मिले हैं। वहीं सभी तीन हार अपने घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर मिली। पंजाब किंग्स से मिली हार के साथ आरसीबी अपने घर में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम बनी। दिल्ली कैपिटल्स को अरुण जेटली स्टेडियम पर 45 हार मिली है। इस टीम के पास भी अभी तक आईपीएल खिताब नहीं है।
सफल होने के लिए घर पर जीत जरूरी
आईपीएल की सफल टीमों की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े स्टेडियम पर 88 मैच खेले हैं। इसमें टीम को 53 जीत मिली है। चेपॉक के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स के 79 मुकाबले हुए हैं। इसमें उसे 52 में जीत मिली है। इन दोनों टीमों के पास 5-5 आईपीएल खिताब हैं। कोलकाता नाइटराइडर्स तीन बार की विजेता है। टीम ने ईडेन गार्डन्स के मैदान पर 89 में से 53 मैचों में जीत हासिल की है।
नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल 2025 के 34वें मैच में आरसीबी को 14वें में 96 रनों का लक्ष्य मिला था। पिच बल्लेबाजी के लिए मुश्किल थी और 8…
बेंगलुरु: पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में 5 विकेट से हार के बाद आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार हताश थे। आईपीएल 2025 के 34वें मैच में आरसीबी की बल्लेबाजी बहुत ही…
नई दिल्ली: टी20 क्रिकेट में कोई बल्लेबाज ओपनिंग करने उतरता है तो उससे क्या उम्मीद होती है? वह टीम को तेज शुरुआत देगा। गेंदबाजों पर अटैक करके अपनी टीम का दबदबा…
कराची: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हैं हसन अली। पिछले साल टी20 विश्व कप खेला गया था। हसन अली आखिरी बार उस टूर्नामेंट से पहले आयरलैंड दौरे पर पाकिस्तान के लिए खेले थे।…
नई दिल्ली: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। 7 मैचों में दो जीत के साथ संजू सैमसन की टीम पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर चल रही है।…
बेंगलुरु: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल के पहले सीजन से हर बाद प्रबल दावेदार के रूप में मैदान पर आती है। इसके बाद भी यह टीम अभी तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत…
नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार के बाद राहुल द्रविड़ और सैमसन के बीच अनबन की खबरें आने लगीं। एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें राजस्थान रॉयल्स के कप्तान सुपर ओवर की चर्चा…
बेंगलुरु: आईपीएल 2022 की नीलामी में मुंबई इंडियंस को कीरोन पोलार्ड का रिप्लेसमेंट चाहिए था। किसी ऐसे बल्लेबाज की जरूरत थी जो मैच फिनिश करें। मेगा ऑक्शन में 8 करोड़ 25…
मुंबई: मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर शानदार जीत दर्ज की। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम सिर्फ 162 रन बना पाई। जवाब में मुंबई…