मुंबई कॉरिडोर, सैन्‍य अभ्‍यास... पाकिस्‍तान और भारत के दोस्‍त रूस के बीच में क्‍या चल रहा? SCO बैठक में मिली झलक

इस्‍लामाबाद: पाकिस्‍तान और भारत के दशकों से दोस्‍त रहे रूस के बीच रिश्‍ते मजबूत होते दिख रहे हैं। शंघाई सहयोग संगठन की इस्‍लामाबाद में हुई बैठक के दौरान पाकिस्‍तान और रूस के बीच व्‍यापार, उद्योग, ऊर्जा, रक्षा, कनेक्‍टविटी, साइंस, तकनीक और शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर सहमति बनी। इस बैठक के बीच में ही पाकिस्‍तान और रूस की सेना के बीच में सैन्‍य अभ्‍यास भी हुआ है। यही नहीं पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने चीन के बीआरआई के साथ-साथ रूस के इंटरनैशनल नॉर्थ साउथ ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर के व‍िस्‍तार का भी खुलकर समर्थन किया। INSTC कॉरिडोर व्‍लादिमीर पुतिन का एक ड्रीम प्रॉजेक्‍ट है जो मुंबई को रूस की राजधानी मास्‍को और अन्‍य शहरों से सीधे जोड़ता है। पाकिस्‍तान के रूस के साथ दोस्‍ती बढ़ाने के पीछे उसकी छिपी हुई मंशा है और इसमें उसे चीन का भी समर्थन मिल रहा है। आइए समझते हैं पूरा मामला...

एससीओ बैठक में हिस्‍सा लेने के लिए रूस के पीएम मिखाइल मिशूस्‍टीन 300 सदस्‍यों का भारी भरकम दल लेकर इस्‍लामाबाद पहुंचे थे। पाकिस्‍तान और रूस ने पिछले 2 दशक से मजबूत हो रहे रिश्‍तों को और बेहतर करने के लिए सहयोग पर जोर दिया। रूस और पाकिस्‍तान ने संयुक्‍त राष्‍ट्र जैसे बहुपक्षीय मंचों पर एक-दूसरे का सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई। शहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्‍तान रूस के साथ राजनीतिक, आर्थिक और रक्षा संबंधों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस पर रूस के पीएम ने कहा कि दोनों देशों के बीच रिश्‍तों को नई ऊंचाई पर ले जाया जाएगा।

रूस को साधकर क्‍या चाहता है पाकिस्‍तान ?


रूसी नेता ने कहा कि उनका देश पाकिस्‍तान के साथ व्‍यापार बढ़ाना चाहता है। दोनों देशों के बीच व्‍यापार में इस साल 13 फीसदी की तेजी आई है। रूस ने कहा कि उसने पाकिस्‍तान को ऊर्जा की सप्‍लाई बढ़ा दी है। रूसी कंपनियां पाकिस्‍तान में गैस उद्योग का विकास कर रही हैं। उन्‍होंने कहा कि रूस का मानना है कि पाकिस्‍तान की भौगोलिक स्थिति बेहद फायदेमंद है। विश्‍लेषकों का कहना है कि पाकिस्‍तान रूस की खुशामद करके एक तीर से कई शिकार करने की कोशिश कर रहा है। पाकिस्‍तान चाहता है कि उसे ब्रिक्‍स की सदस्‍यता मिले।

रूस के कजान में ब्रिक्‍स की शिखर बैठक होने जा रही है और इसमें 10 नए सदस्‍यों को शामिल करने पर फैसला होगा। पाकिस्‍तान समेत 34 देशों ने ब्रिक्‍स में सदस्‍यता के लिए आवेदन किया है। पाकिस्‍तान को पर्दे के पीछे से चीन से मदद मिल रही है, वहीं भारत विरोध कर रहा है। पाकिस्‍तान चाहता है कि रूस अपना दबाव डालकर भारत का विरोध खत्‍म कराए ताकि ब्रिक्‍स की सदस्‍यता का रास्‍ता साफ हो। भारत ब्रिक्‍स का संस्‍थापक देश है और बिना उसकी अनुमति के पाकिस्‍तान को सदस्‍यता नहीं मिल पाएगी।

रूस ने भारत को दिया संदेश ?


इसके अलावा रूस भारत को करीब 60 फीसदी हथियारों की आपूर्ति करता है, पाकिस्‍तान चाहता है कि रूस के साथ रक्षा सहयोग को बढ़ाकर भारत के प्रभाव को कम किया जा सके। कई विश्‍लेषकों का कहना है कि भारत इन दिनों अमेरिका के साथ जमकर हथियार खरीद रहा है और रूस पाकिस्‍तान से दोस्‍ती के जरिए नई दिल्‍ली को संदेश देने की कोशिश कर रहा है। वहीं पाक‍िस्‍तान चाहता है कि वह मुंबई कॉरिडोर का हिस्‍सा बने और अपने चीन की मदद से बन रहे सीपीईसी को उससे जोड़ दे।

अपना बुलेटिन का ऐप डाउनलोड करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें  Download App


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 17 October 2024
सना: अमेरिकी एयर फोर्स ने यमन में हूती चरमपंथियों पर बड़ा हमला बोला है। अमेरिका मीडिया आउटलेट सीएनएन ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से बताया है कि हमले में ईरान समर्थित…
 17 October 2024
बेरूत: बीते 17 सितम्बर को लेबनान की राजधानी बेरूत के दक्षिणी उपनगर और हिजबुल्लाह के गढ़ वाले दूसरे इलाकों में हजारों पेजर ब्लास्ट ने ईरान समर्थित चरमपंथी समूह को हिलाकर कर रख दिया…
 17 October 2024
ढाका: मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली ढाका की अंतरिम सरकार बांग्लादेश को तालिबानी रास्ते पर ले जा रही है। शेख हसीना को हटाने के बाद आई अंतरिम सरकार अब बांग्लादेश को…
 17 October 2024
इस्‍लामाबाद: पाकिस्‍तान और भारत के दशकों से दोस्‍त रहे रूस के बीच रिश्‍ते मजबूत होते दिख रहे हैं। शंघाई सहयोग संगठन की इस्‍लामाबाद में हुई बैठक के दौरान पाकिस्‍तान और रूस…
 17 October 2024
ओट्टावा: खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच शुरू हुआ कूटनीतिक विवाद पिछले सप्ताह चरम पर पहुंच गया। दोनों देशों ने एक दूसरे के…
 15 October 2024
इस्‍लामाबाद: भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर 15 और 16 अक्‍टूबर को होने जा रहे शंघाई सहयोग संगठन के शिखर बैठक में हिस्‍सा लेने के लिए पाकिस्‍तान की यात्रा पर जा रहे…
 15 October 2024
तेल अवीव: ईरान की ओर से 1 अक्टूबर को इजरायल पर हमला किया गया था। इजरायल की ओर से एक जबरदस्त पलटवार की उम्मीद की जा रही है। वॉशिंगटन पोस्ट की…
 15 October 2024
ओटावा: भारत और कनाडा के बीच तनाव अब एक नए लेवल पर पहुंच गया है। कनाडा ने भारत सरकार पर खालिस्तान समर्थक आतंकियों की हत्या करवाने का आरोप लगाया है। इसके…
 15 October 2024
बीजिंग/ताइपे: चीन की सेना ने ताइवान को समुद्र में चारों तरफ से घेर लिया है। चीनी सेना युद्धाभ्‍यास कर रही है और ताइवान को डराने के लिए 153 फाइटर जेट उड़ाए…
Advt.