दिवंगत मनोज कुमार की पत्‍नी को PM नरेंद्र मोदी ने लिखी चिट्ठी, कहा- उनके साथ हुई मुलाकातें और बातें याद रहेंगी

बॉलीवुड के दिग्‍गज एक्‍टर मनोज कुमार अब हमारे बीच नहीं हैं। बीते शुक्रवार, 4 अप्रैल को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में कार्डियोजेनिक शॉक के कारण उनका निधन हो गया। सिनेमा के 'भारत कुमार' के इस तरह चले जाने पर जहां पूरा देश उन्‍हें श्रद्धांजलि दे रहा है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दिवंगत एक्‍टर की पत्‍नी शश‍ि गोस्‍वामी को एक चिट्ठी लिखकर अपनी संवेदनाएं जाहिर की हैं। अपने पत्र में प्रधानमंत्री ने मनोज कुमार की सिनेमाई विरासत को याद करते हुए उनसे हुई मुलाकातों और बातों का जिक्र किया है। PM मोदी ने लिखा है कि वह उन मुलाकातों और बातों को हमेशा याद रखेंगे।
सोमवार, 7 अप्रैल को लिखी गई इस चिट्ठी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं, 'श्री मनोज कुमार जी के निधन से अत्‍यंत दुख हुआ। इस कठ‍िन समय में मेरी संवदेनाएं परिवार व शुभचिंतकों के साथ हैं। दिग्‍गज अभ‍िनेता और फिल्‍मकार श्री मनोज कुमार जी ने अपनी फिल्‍मों के माध्‍यम से भारत के गौरव को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया। उनकी अनेक फिल्‍मों ने देशवासियों में राष्‍ट्रभक्‍त‍ि की भावना को मजबूत करने में अहम योगदान दिया।'

पीएम मोदी ने की मनोज कुमार की फिल्‍मों की तारीफ

प्रधानमंत्री ने आगे लिखा है, 'भारत के महत्‍वाकांक्षी युवा के रूप में उनके विभ‍िन्‍न किरदारों ने जहां एक ओर देश की स्‍वतंत्रता के संघर्ष को जीवंत किया, तो वहीं, राष्‍ट्र के आने वाले कल को बेहतर बनाने के लिए लोगों को प्रोत्‍साहित किया।'

मोदी ने लिखा- उनकी फिल्‍मों के गीतों में देश के प्रति स्‍नेह और समर्पण

नरेंद्र मोदी ने दिवंगत एक्‍टर की फिल्‍मों और समाज के प्रति उनके योगदान को याद करते हुए आगे कहा है, 'समजा के प्रति अपने दायित्‍व को कलात्‍मक ढंग से अभ‍िव्‍यक्‍त करते हुए उन्‍होंने सिनेमा को निरंतर समृद्ध किया। भारतीय संस्‍कृति व मूल्‍यों पर आधारित उनकी फिल्‍मों के अनेक गीत देश के प्रति स्‍नेह और समर्पण की भावना को व्‍यक्‍त करते हैं, जिन्‍हें लोग सदैव गुनगुनाएंगे।'

'उनके साथ हुई मुलाकातें और चर्चाएं याद रहेंगी'

अपनी चिट्ठी के आखिर में प्रधानमंत्री ने मनोज कुमार के साथ हुई अपनी मुलाकातों का जिक्र किया है। वह लिखते हैं, 'श्री मनोज कुमार जी के साथ हुई मुलाकातें और विचारपूर्ण चर्चाएं मुझे सदैव याद रहेंगी। उनका कार्य हमारी पीढ़‍ियों को देश व समाज के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित करता रहेगा। उनका जाना फिल्‍म जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। ईश्‍वर से प्रार्थना करता हूं कि वह शोक संतप्‍त परिजनों व असंख्‍य शुभचिंतकों को यह दुख सहने का धैर्य और संबल प्रदान करें।'

प्रधानमंत्री ने मनोज कुमार के निधन पर किया था पोस्‍ट

इससे पहले शुक्रवार को मनोज कुमार के निधन की खबर आने के ठीक बाद प्रधानमंत्री ने एक्स (ट्विटर) पर महान अभिनेता को श्रद्धांजलि दी थी।

अपना बुलेटिन का ऐप डाउनलोड करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें  Download App


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 18 April 2025
एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन को एल्विश यादव के फैंस खरीखोटी सुना रहे हैं। उनकी आलोचना हो रही है। क्योंकि उन्होंने 'लाफ्टर शेफ्स 2' के शूट के दौरान यूट्यूबर को कुछ ऐसा…
 18 April 2025
अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे की फिल्‍म 'केसरी चैप्टर 2' शुक्रवार, 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इसी साल जनवरी में 'स्‍काई फोर्स' के बाद…
 18 April 2025
फिल्म 'जाट' को लेकर जालंधर के सदर पुलिस स्टेशन में कई बॉलीवुड हस्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सनी देओल , रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह के…
 18 April 2025
रियलिटी शो 'लॉक अप' से चर्चा में आए मुनव्वर फारूकी और अंजलि अरोड़ा अब दोस्त नहीं हैं। हाल ही में एल्विश के पॉडकास्ट में 'काचा बादाम' गर्ल आई थीं, और…
 18 April 2025
तेलुगू फिल्‍मों की मशहूर एक्‍ट्रेस और मोहन बाबू की बेटी लक्ष्‍मी मांचू का इंस्‍टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है। एक्‍ट्रेस ने X पर एक पोस्‍ट शेयर कर ना सिर्फ इसकी…
 18 April 2025
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन को अक्सर उनके लुक के कारण 'ग्रीक गॉड' कहा जाता है। इसी वजह से वे महिलाओं के बीच काफी फेमस हैं। हालांकि, साक्षी टीवी को दिए…
 18 April 2025
एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने 24 मार्च 2025 को बेटी को जन्म दिया था। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी थी। जिस पर सुनील शेट्टी समेत अन्य ने प्यार लुटाया…
 16 April 2025
कॉमेडी कुकिंग शो 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' में आना वाल एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है। जिसकी शूटिंग के लिए कलाकार 15 अप्रैल के दिन सेट पर स्पॉट हुए थे।…
 16 April 2025
अमिताभ बच्चन और उनके ट्वीट्स...इनका तो कोई जवाब ही नहीं। मेगास्टार कभी आधी रात को तो कभी दिन में, यानी जब मौका मिल जाए, तब ट्वीट करने और ब्लॉग लिखने…
Advt.