जैस्मीन भसीन के खिलाफ नफरत फैलाने वालों पर बोले एल्विश, एक्ट्रेस ने राव साहब से कहा था- लाफ्टर शेफ्स छोड़ दो
एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन को एल्विश यादव के फैंस खरीखोटी सुना रहे हैं। उनकी आलोचना हो रही है। क्योंकि उन्होंने 'लाफ्टर शेफ्स 2' के शूट के दौरान यूट्यूबर को कुछ ऐसा कहा, जिसके बाद वह राव साहब के चाहनेवालों के निशाने पर आ गईं। हालांकि अब एल्विश ने एक पोस्ट किया है और फैंस से अपील की है कि वह जैस्मिन को ट्रोल न करें। उनके लिए भला-बुरा न कहें। बता दें कि एक्ट्रेस को शो में अंकिता लोखंडे की जगह पर देखा जाएगा, क्योंकि किन्हीं कारणों से वह दो एपिसोड्स का हिस्सा नहीं होंगी।
दरअसल, एल्विश यादव ने यूट्यूब पर 'लाफ्टर शेफ्स 2' का व्लॉग शेयर किया। इसमें एक जगह एल्विश के लिए जैस्मिन भसीन कहती हैं, 'ये सुबह 4-5 बजे की फ्लाइट लेकर आता होगा, फिर रात भर सोता नहीं होगा?' तो राव साहब बोले कि उन्हें नींद नहीं आती, इसलिए वह शो पर धूप का चश्मा पहनते हैं।
जैस्मिन भसीन ने एल्विश यादव से शो छोड़ने के लिए कहा
इस दौरान शेफ हरपाल सिंह भी मौजूद थे और वह एल्विश यादव के साथ तरबूज खा रहे थे। जैस्मिन ने यूट्यूबर से आगे कहा, 'आप शो छोड़ दो, कोई जो लायक है उनके लिए जगह बनाओ, आप इतना परेशान हो रहे हो, मतलब।' तो शेफ हरपाल ने बताया कि वह और एल्विश एक साथ मुंबई से दिल्ली के लिए फ्लाइट लेते हैं।
एल्विश यादव ने जैस्मिन भसीन के लिए कहा
अब जब इसी बात पर जैस्मिन की आलोचना होने लगी तो एल्विश बचाव में उतरे। उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, 'हेलो दोस्तों। शांतं हो जाओ। जैस्मिन के स्टेटमेंट को लेकर आपको गलतफहमी हो गई है। क्योंकि वह पूरा वीडियो नहीं है। हम वाकई अच्छे दोस्त हैं और मैं उनके प्रति कोई नफरत नहीं चाहता। प्यार और पॉजिटिीविटी को फैलाने पर ध्यान दें।'
डायरेक्टर और एक्टर अनुराग कश्यप ब्राह्मण समुदाय पर दिए गए अपने बयान के कारण विवादों में आ गए हैं। हालांकि, उन्होंने शुक्रवार देर रात एक सोशल मीडिया पोस्ट में माफी…
अक्षय कुमार इस वक्त जहां अपनी लेटेस्ट फिल्म Kesari Chapter 2 को लेकर चर्चा में हैं, वहीं उनका एक परफॉर्मेंस वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा। इस वीडियो में अक्षय अपनी…
'बैटलग्राउंड' नाम का नया वेब शो अपने विवादों के कारण सुर्खियों में है। हाल ही के एक एपिसोड में आसिम रियाज ने रूबीना दिलैक पर अपमानजनक कमेंट किया था। आसिम…
एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन को एल्विश यादव के फैंस खरीखोटी सुना रहे हैं। उनकी आलोचना हो रही है। क्योंकि उन्होंने 'लाफ्टर शेफ्स 2' के शूट के दौरान यूट्यूबर को कुछ ऐसा…
अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' शुक्रवार, 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इसी साल जनवरी में 'स्काई फोर्स' के बाद…
फिल्म 'जाट' को लेकर जालंधर के सदर पुलिस स्टेशन में कई बॉलीवुड हस्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सनी देओल , रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह के…