स्कूल, आंगनबाड़ी और छात्रावासों में गैस सिलेण्डर से भोजन बनाने की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करें : प्रभारी कलेक्टर

कोरबा । कलेक्टर  अजीत वसंत के दिशा-निर्देशन में प्रभारी कलेक्टर श्रीमती प्रतिष्ठा ममगाई ने आज समय सीमा की बैठक में विभागीय कामकाज की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि जिले के सभी आंगनबाड़ी, स्कूलों और छात्रावासों में बनने वाले भोजन के लिए डीएमएफ से गैस सिलेण्डर की व्यवस्था की जा रही है। संबंधित विभाग के अधिकारी एक-दूसरे से समन्वय बनाकर गैस से भोजन बनाने की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करें। उन्होंने कलेक्टर द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के तहत समयावधि में गैस सिलेंडर का उपयोग प्रारंभ करने के निर्देश दिए। प्रभारी कलेक्टर श्रीमती ममगाई ने जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए समय-समय पर एसडीएम, पुलिस एसडीओपी, तहसीलदार व टीआई की बैठक कर संबंधित थाना क्षेत्रों की गतिविधियों पर नज़र रखने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने टीएल में लंबित प्रकरणों का विभागवार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।  


कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक में श्रीमती ममगाई ने आयुष्मान कार्ड बनाने लगाए जा रहे शिविर की समीक्षा करते हुए एसडीएम को निर्देशित किया कि वंचित व्यक्तियों के लिए शिविर लगाकर शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं। उन्होंने शहरी क्षेत्रों में शिक्षा विभाग से समन्वय कर स्कूलों में आधार कार्ड तथा आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाने के निर्देश दिए। प्रभारी कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि स्कूली विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र बनाने के कार्यों में प्रगति लाएं। छुटे हुए विद्यार्थियों हेतु पुनः ग्राम सभा आयोजन के संबंध में भी उन्होंने निर्देश दिए। प्रभारी कलेक्टर ने जिले में 21 से 24 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता हेतु की जा रही तैयारी की समीक्षा की और खेल अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने शासकीय कार्यों के लिए दी गई राशि का गबन करने वाले सरपंचों से वसूली के निर्देश एसडीएम को दिए। श्रीमती ममगाई ने डीएमएफ अंतर्गत कराए जाने वाले कार्य हेतु मंगाए गए प्रस्ताव शीघ्र प्रेषित करने के निर्देश दिए। 


उन्होंने भू-अर्जन संबंधित दस्तावेज अपडेट करने के निर्देश देते हुए बैठक में बाजार शेड निर्माण, हॉस्टल तक पहुंच मार्ग, पीएम जनमन, विद्युत विहीन ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था, सामुदायिक भवन सह ऑफिस कार्यालय, पेंशन एवं आधार सीडिंग, स्वास्थ्य विभाग, डीएमएफ एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में रिक्त पदों पर भर्ती, शिक्षकों की नियुक्ति, शिक्षकों एवं चिकित्सकों के आवास निर्माण सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की और अधिकारियों को विद्यालय में अध्ययनरत् विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र जारी करने, पीएम जनमन अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों को वनाधिकार पत्र, बैंक खाता, आयुष्मान, पीएम किसान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, राशन कार्ड, आधार सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनुपम तिवारी सहित सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।


अपना बुलेटिन का ऐप डाउनलोड करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें  Download App


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 16 October 2024
मगरलोड ।  धमतरी कलेक्टर श्रीमती नम्रता गांधी के द्वारा  द्वारा स्वामी आत्मानंद स्कूल भैसमुंडी विकासखंड मगरलोड में 29 हाई/हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य, लेक्चरर, एसएमडीसी  अध्यक्ष /सदस्य और सरपंच की उपस्थिति…
 16 October 2024
धमतरी । जीवन में हर व्यक्ति का एक सपना होता है कि उसका खुद का पक्का मकान हो, जिसमें वह अपने परिवार के साथ  खुशहाल जिंदगी बिता सके। देश के प्रधानमंत्री …
 16 October 2024
गरियाबंद । कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज समय-सीमा की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने विभागों में लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए तेजी से निराकृत करने के निर्देश दिए।…
 16 October 2024
कोरिया ।   कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की तथा विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश भी…
 16 October 2024
बिलासपुर । जिला कार्यालय में महिला कर्मचारियों के लिए पृथक कॉमन रूम एवं पिंक टॉयलेट बनाया जायेगा। कलेक्टर अवनीश शरण ने महिला कर्मचारियों की उपस्थिति में आज इसका भूमिपूजन एवं शिलान्यास…
 16 October 2024
कोरिया । जिले में रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्यता अभियान में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 15 अधिकारियों को आज कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी द्वारा सम्मानित किया गया।इस अभियान के अंतर्गत पैटर्न, वाइस…
 16 October 2024
कोरबा । कलेक्टर  अजीत वसंत के दिशा-निर्देशन में प्रभारी कलेक्टर श्रीमती प्रतिष्ठा ममगाई ने आज समय सीमा की बैठक में विभागीय कामकाज की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि…
 16 October 2024
बीजापुर ।  सोमवार को आयोजित होने वाले कलेक्टर जनदर्शन में कलेक्टर संबित मिश्रा ने जिले के विभिन्न स्थानों से आवेदन लेकर पहुंचे लोगों की समस्या सुनी और सम्बंधित विभागों को…
 16 October 2024
गरियाबंद । कलेक्टर  दीपक अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले की महिलाओं को आर्थिक रूप से संबल प्रदान करने एवं उन्हें आत्म निर्भर बनाने विभिन्न विभागीय गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है।…
Advt.