राजधानी के कटारा हिल्स इलाके में डकैती डालने आया भील गैंग के सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गैंग के चार साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। यह गिरोह जबलपुर के जैन मंदिर सहित प्रदेशभर में डकैती और चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
थाना प्रभारी बृजेंद्र निगम ने बताया कि बदमाश की पहचान करने बघेल निवासी धार के रूप में हुई है। गिरोह के बाकी साथी सुखराम, संजय बसुनिया, राजू भील फरार हैं। इनकी तलाश पुलिस ने तेज कर दी। सभी बदमाश धार-अलीराजपुर के रहने वाले हैं। यह सभी प्राइड सिटी की ओर डकैती डालने के मकसद से आए थे। मुखबिर की पिन पॉइंट सूचना के आधार पर पुलिस ने वारदात रोक ली।
वारदात का अलग पैटर्न वारदात को अंजाम देने का पैटर्न अलग है। गिरोह के सदस्य शामं के समय शहर के आसपास खेत की मेढ़ पर आकर लेट जाते हैं। इससे किसी को इन पर शक नहीं होता। आधी रात के बाद गिरोह वारदात को अंजाम देने के मकसद से निकलता है। पकड़े गए बदमाश से पूछताछ में कई और वारदातें खुलने की संभावना है।