•यथार्थ हॉस्पिटल ने मनाया तीसरा स्थापना दिवस,
* सेवाभाव से होता है रोगियों का उपचार : डॉ. कपिल त्यागी
* वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश खरे बोले , बुंदेलखंड के लिए वरदान है यथार्थ हॉस्पिटल
निवाड़ी । यथार्थ हॉस्पिटल ने गुरुवार को अपना तीसरा स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस विशेष अवसर पर अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री कपिल त्यागी जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। डॉ कपिल त्यागी ने अपने जीवन की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह एक किसान परिवार से रहें हैं,लेकिन स्वास्थ्य के क्षेत्र में मानवता की सेवा करने का लक्ष्य बनाया था और माता-पिता के आशीर्वाद से लक्ष्य की प्राप्ति हुई है। उन्होंने कहा कि मरीजों के इलाज में उसकी आर्थिक परेशानी बाधा नहीं बनेगी। त्यागी जी ने आगे कहा कि यथार्थ हॉस्पिटल में उत्तम व्यवस्था की सेवा भाव सहित उपचार किया जाता है।
उन्होंने यथार्थ हॉस्पिटल की सेवाओं, सुविधाओं और आगामी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्री नितिन चौधरी और विकास सर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें वरिष्ठ पत्रकार श्री दादा ओमप्रकाश खरे जी ने यथार्थ हॉस्पिटल को बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए एक वरदान बताया। उन्होंने कहा कि “यथार्थ हॉस्पिटल की स्थापना से बुंदेलखंड की धरती गौरवांवित हुई है। यहां की जनता को अब बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं अपने ही क्षेत्र में सुलभ हो रही हैं। दादा ने आगे कहा कि यथार्थ हॉस्पिटल रोगियों की उत्तम सेवा के लिए हिंदुस्तान के नक्शे पर प्रतिबिंबित हो रहा है।
कार्यक्रम में अस्पताल के डॉक्टरों, कर्मचारियों और मरीजों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह दिन यथार्थ हॉस्पिटल के सतत प्रयासों और जनसेवा की भावना का प्रतीक बन गया।