भोपाल, भोपाल लाल परेड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के 11वें सेशन का शुभारंभ शुक्रवार से हुआ। पहले दिन खेले गए मुकाबलों में पार्थ तिवारी, देवेंद्र गोलिया, अमिताव मिश्रा और ओम सोनी ने अपने-अपने शुरुआती मैच जीतकर दूसरे दौर में जगह बना ली।
छह दिवसीय इस प्रतियोगिता का आयोजन लाल परेड ग्राउंड स्पोर्ट्स क्लब द्वारा पुलिस जिम्नेजियम हॉल, जहांगीराबाद में किया जा रहा है। टूर्नामेंट का उद्घाटन रिटायर्ड डीजी डॉ. शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने रिटायर्ड डीजी पवन जैन की अध्यक्षता में किया।
उद्घाटन समारोह में स्पेशल डीजी एमके झा, रिटायर्ड डीजीपी (झारखंड) केएन चौबे, रिटायर्ड एडीजी विपिन माहेश्वरी, मदन कुमार (आईएएस), डीआईजी पंकज श्रीवास्तव और एसपी क्राइम शैलेन्द्र चौहान विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि डॉ. शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों से अपने क्लब की सुविधाओं का बेहतर उपयोग करने और खेल भावना के साथ खेलने का आह्वान किया। इससे पहले आयोजन सचिव गोपाल धाकड़, मोहित वरवंडकर, रामवीर सिकरवार, गिरीश मनचंदा, मनोज गुप्ता, पवन भदौरिया, डॉ. राजीव सक्सेना और विकास सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया।
पहले दिन के प्रमुख परिणाम
बालक अंडर–17 एकल
- पार्थ तिवारी ने सार्थक खरे को 15-6, 15-5 से हराया।
- देवेंद्र गोलिया ने रेयांश बगजाई को 12-15, 15-9, 15-10 से मात दी।
- अमिताव मिश्रा ने आयुष्मान शर्मा को 15-14, 15-6 से पराजित किया।
- ओम सोनी ने शिरोमणि को 15-5, 15-10 से हराया।
- दैविक बत्रा ने यश चंदेल को 15-6, 15-10 से हराया।
- अर्धन्दु उपाध्याय ने सार्थक पारे को 15-8, 15-4 से शिकस्त दी।
- अथर्व मालवीय ने अलेक्स खालको को 15-9, 15-5 से हराया।
बालक अंडर–15
- शिव लिटोरिया ने रोमांचक मुकाबले में सात्विक मिश्रा को 14-16, 18-16, 15-12 से हराया।
बालक अंडर–19 एकल
- शौर्य सूद ने निसर्ग दुबे को 15-5, 15-5 से पराजित किया।