25 साल की सेवा अवधि पूरी करने वाले दो आईएएस अफसरों को एक जनवरी से प्रमुख सचिव बनाया जाएगा। हालांकि इनमें से एक वर्तमान में दिल्ली में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ हैं। इसलिए उन्हें प्रोफार्मा पदोन्नति दी जाएगी और सचिव जीएडी कार्मिक एम सेलवेंद्रन को प्रमुख सचिव पद पर पदस्थ किए जाने के आदेश जारी किए जाएंगे। अफसरों को प्रमोट किए जाने के आदेश 31 दिसम्बर को जारी होंगे। मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली कमेटी ने 71 आईएएस अधिकारियों को प्रमोट करने के लिए चर्चा के बाद नामों पर मंजूरी दी है।
वहीं राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों के लिए शुक्रवार को डीपीसी मीटिंग होने वाली है। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों के प्रमोशन को लेकर गुरुवार को हुई डीपीसी मीटिंग में वर्ष 2002, 2010, 2013, 2017 और 2022 बैच के अधिकारियों के नामों पर चर्चा की गई।
2010 की लिस्ट में 20 अफसर, इनमें से तीन प्रतिनियुक्ति पर
वर्ष 2010 बैच में 20 आईएएस अफसर हैं। इनमें से गणेश शंकर मिश्रा व षणमुगा प्रिया मिश्रा इस समय लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडेमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन मसूरी में पदस्थ हैं, जबकि सिविल एविएशन मिनिस्ट्री में तन्वी सुंदरीयाल डायरेक्टर हैं। इसलिए 2010 बैच के 17 अधिकारी ही एक जनवरी से सचिव पद पर प्रमोट किए जाएंगे। इनमें भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, आबकारी आयुक्त अभिजीत अग्रवाल, उज्जैन संभाग के कमिश्नर आशीष सिंह, ट्रेजरी कमिश्नर भास्कर लक्षकार, कमिश्नर फूड कर्मवीर शर्मा, सीपीआर दीपक सक्सेना और हेल्थ कमिश्नर तरुण राठी समेत अन्य अधिकारी शामिल हैं।
सेलवेंद्रन बनेंगे प्रमुख सचिव
सामान्य प्रशासन विभाग (कार्मिक) के सचिव व 2002 बैच के अधिकारी एम सेलवेंद्रन प्रमुख सचिव बनेंगे। इनके बैच में सिर्फ दो ही अधिकारी हैं। दूसरे अजीत कुमार चूंकि केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं, लिहाजा उन्हें प्रोफार्मा पदोन्नति मिलेगी।
राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर भी होंगे प्रमोट
शुक्रवार को होने वाली राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों की डीपीसी मीटिंग में वरिष्ठ अपर कलेक्टर, अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर के पदों पर अफसरों को प्रमोट किया जाएगा। इन अधिकारियों के नामों की स्क्रूटनी कर ली गई है जिसे आज होने वाली डीपीसी मीटिंग में चर्चा के लिए रखा जाएगा। इनके प्रमोशन की लिस्ट भी 31 दिसम्बर को ही जारी की जाएगी।