रायपुर। संत शिरोमणि संत नामदेव की 755वीं जयंती के उपलक्ष्य में देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किये गए. इसी कड़ी में रविवार 9 नवंबर2025 को नामदेव समाज विकास परिषद छत्तीसगढ़ द्वारा समाज के युवा-युवति प्रकोष्ठ जिला शाखा रायपुर के तत्वाधान में 1नवंबर से 9दिवसीय जयंती प्रकाश पर्व का समापन भव्य आयोजन के उपरांत किया गया l
कालीबाड़ी स्थित रविंद्र मंच के मंगल भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों और सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए विविध कार्यक्रमों का आयोजन विविध प्रतियोगिताओं के साथ समाज के इस महती आयोजन कार्यक्रम का समापन किया गया. इस दौरान राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के छत्तीसगढ़ प्रांत के सह प्रचारक प्रचारक श्री नारायण नामदेव, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक मोतीलाल साहू, महापौर मीनल चौबे, बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष वर्णिका शर्मा, इसरो वैज्ञानिक रवि वर्मा, साध्वी ऋतुंबरा जी के सहयोगी, वात्सल्य ग्राम से पधारे चिंतक, कवि श्री गोपाल श्रीहरि सहित रायपुर सहित 12 जिलोंतथा 5 प्रांतों के स्व जातीय जन सोशल मीडिया , समाचार पत्रों के माध्यम से सूचना प्राप्त कर स्वस्फूर्त पहुंचे. इस समारोह में बहुत बड़ी संख्या में समाज के लोग सम्मिलित हुए थे. कार्यक्रम में संत श्री नामदेव समाज के युवा और नारी शक्ति महिलाओं ने रायपुर के रविंद्र मंच ने इतिहास रचते हुए 9 दिनों तक कार्यक्रम किया है. जो इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए नामदेव समाज विकास परिषद के रायपुर जिला अध्यक्ष नारायण प्रसाद नामदेव ने कहां की हमारे युवाओं ने जो 25 दिनों तक अनथक मेहनत कर जो सराहनीय कार्य किया महत्वपूर्ण योगदान दिया है उसके लिए नामदेव समाज विकास परिषद उन बच्चों का उन नारी शक्तियों का आभार प्रकट करती है और उन सभी भाई बहनों को धन्यवाद देता है और कार्यक्रम में जो बच्चों ने अपनी प्रतिभा को दिखाया और हमारे युवा नारी शक्तियों ने भारतवर्ष में पहली बार इतने बड़ी मंच पर अपनी जो प्रतिभा दिखाई वह शायद भारत में पहली बार नारी शक्तियों ने नौ देवी बनकर सभी का दिल जीत लिया और आशीर्वाद ग्रहण किया है. इस मंच पर जिसने भी कार्यक्रम किया।
जानकारी देते हुए नामदेव समाज विकास परिषद युवा जिला अध्यक्ष अविनाश नामदेव ने कह की समाज के एक करना ही हमारा मूल उद्देश्य है. बच्चों से लेकर बड़ों तक उनका श्री नामदेव समाज विकास परिषद उनका आभार प्रकट करता है. उनको धन्यवाद देते हैं कि अगले वर्ष भी इस तरह का कार्यक्रम करके एक बड़ा इतिहास रचेगे जो भारतवर्ष कहीं नहीं हुआ होगा मैं जिला सचिव के नाते आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं. इस कार्यक्रम में हरि बल्लभ अग्रवाल वरिष्ठ समाजसेवी अग्रवाल समाज के प्रांतीय उपाध्यक्ष ने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई समाज उनका आभार प्रकट किया. आपने अपना अमूल समय निकालकर कार्यक्रम में शामिल हुए।
महिला जिला अध्यक्ष लता नामदेव ने कहा की नामदेव समाज विकास परिषद उन सभी का आभार प्रकट किया है. जो बाहर से अतिथिगण आये जैसे महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से आये उन अतिथियों का श्री नामदेव समाज विकास परिषद जिला शाखा स्वागत करता है की आप लोगों ने अपना अमूल समय निकाल कर हमारे इस कार्यक्रम में शामिल हुए और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई हमारे अतिथियों ने सुबह से लेकर शाम तक कार्यक्रम को देखा और उन्होंने कहा की रायपुर युवा और नारी शक्तियों ने मिलकर इतना बड़ा कार्यक्रम किया की जो भारत में कहीं नहीं हुआ हम उनका आभार प्रकट करते हैं और धन्यवाद देते हैं की श्री नामदेव समाज विकास परिषद जिला शाखा द्वारा जो कार्यक्रम हुआ बहुत ही सराहनी था।
महिलाओं के नृत्य ने किया सभी का ध्यान आकर्षित
नामदेव समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में समाज की महिलाओं द्वारा देवी के नौ रूपो का प्रदर्शित किया गया. इस कार्यक्रम में ने सभी का ध्यान आकर्षित किया. साथ ही संत श्री नामदेव जी के मॉडल एकजीवेहसन, पाक-कला, रंगोली, मेंहदी, चित्रकला, संगीत, डांस, फैंसी, ड्रेस, श्लोक, साथ ही महिलाओं ने कई ग्रुप कॉम्पिटिशन किया गया।