पाकिस्तान पर भारत द्वारा की गई एयर स्ट्राइक को लेकर गोल्डन वेलफेयर सोसायटी ने जश्न मनाया मिठाइयां बाटी आतिश बाजी की

प्रतीक पाठक नर्मदापुरम-
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना द्वारा “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत आतंकवाद के खिलाफ एक निर्णायक और योजनाबद्ध कार्यवाही को अंजाम दिया गया। इस ऑपरेशन के अंतर्गत भारतीय वायुसेना ने एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों और सैन्य सुविधाओं को सफलतापूर्वक नष्ट किया।

इस सटीक और साहसिक कार्रवाई के बाद पूरे देश में खुशी और गर्व की लहर दौड़ गई है। नर्मदापुरम स्थित गोल्डन सिलिकॉन सिटी के नागरिकों ने एकजुट होकर इस ऐतिहासिक कदम का स्वागत किया। लोगों ने तिरंगा लहराकर, मिठाइयाँ बांटकर और देशभक्ति गीतों के साथ वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी।
“यह नया भारत है, जो आतंक के खिलाफ चुप नहीं बैठता, बल्कि मुंहतोड़ जवाब देता है,” प्रधानमंत्री मोदी के इस संकल्प ने एक बार फिर देशवासियों को गौरवान्वित किया है।

Spread the love