
सिवनी मालवा से पवन जाट की रिपोर्ट वनग्राम केवलाझिर में चल रहे जुए के फड़ पर बीते दिनों हुए हमले और भगदड़ में एक नाबालिग की मौत के मामले ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन पर भी सवाल खड़े हुए थे कि आखिर इतनी बड़ी अवैध गतिविधि पुलिस की जानकारी के बिना कैसे चल रही थी।इसी आरोप और लापरवाही को देखते हुए नर्मदापुरम पुलिस अधीक्षक साईं कृष्ण ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सिवनी मालवा थाने के बीट प्रभारी एसआई शहजाद खान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। घटना का सार आरोप है कि केवलाझिर इलाके में लंबे समय से जुआ फड़ चल रहा था। बीते दिनों 10–12 हथियारबंद युवक यहां पहुंचे और फायरिंग तथा हमला किया। अफरातफरी के बीच शिवपुर निवासी एक नाबालिग बच्चे की मौत हो गई।इस घटना के बाद सर्व समाज ने मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए आरोप लगाया कि जुए का अड्डा पुलिस संरक्षण में चल रहा था।समाज की मांगें फायरिंग और हमले में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी।नाबालिग की मौत की न्यायिक जांच और 25 लाख रुपए का मुआवजा।आरोपियों के अवैध निर्माणों पर बुलडोज़र कार्रवाई।पुलिस अधिकारियों की मिलीभगत की भी जांच।आगे की कार्यवाही सस्पेंशन को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सिर्फ पहली कार्रवाई है, अब असली अपराधियों को गिरफ्तार कर सख्त सजा दिलाना ज़रूरी है ताकि मासूम की मौत को इंसाफ मिल सके।