राजधानी में 47वा बिट्टन मार्केट दशहरा महोत्सव- तैयारियां अंतिम चरण में
भोपाल । राजधानी के अरेरा कॉलोनी स्थित बिट्टन मार्केट दशहरा मैदान में इस वर्ष 2 अक्टूबर को होने वाले 47वें प्रतिष्ठित दशहरा महोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में पहुँच गई हैं। आयोजन स्थल पर व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे उत्सव समिति के अध्यक्ष एडवोकेट राजेश व्यास ने बताया कि इस वर्ष भी दशहरा महोत्सव भव्य स्वरूप में मनाया जाएगा।समिति के महासचिव संजय सोमानी ने जानकारी दी कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले विशाल जनसमुदाय को देखते हुए इस बार आसमानी आतिशबाजी विशेष आकर्षण का केंद्र होगी। वहीं, आयोजन समिति के अध्यक्ष चंद्रभूषण बादल ने कहा कि आगंतुकों और गणमान्य अतिथियों के लिए पर्याप्त बैठक व्यवस्था की गई है।
समिति के मुख्य प्रवक्ता एवं कोषाध्यक्ष राजेश खरे ने बताया कि यह समिति संभवतः देश की इकलौती समिति है, जो हर वर्ष रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतलों का कद एक-एक फीट घटाती आ रही है। इसका संदेश यही है कि समाज से धीरे-धीरे बुराई समाप्त हो और एक दिन ऐसा आए जब पुतलों को केवल प्रतीकात्मक रूप से जलाया जाए।
तैयारियों के निरीक्षण के दौरान कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण साहू, सचिव राहुल शर्मा, उपाध्यक्ष संतोष व्यास, सह सचिव कौशल राय और मीडिया समन्वयक योगेश तिवारी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।