जयपुर के सबसे बड़े अस्पताल में भीषण आग, ICU में भर्ती 6 मरीजों की दर्दनाक मौत

 जयपुर के सबसे बड़े अस्पताल SMS के ट्रॉमा सेंटर में आग लगने से छह मरीजों की मौत हो गई है. SMS थाना पुलिस के जवानों ने भीषण आग के बीच कूदकर कई मरीजों की जान बचाई. यह घटना रविवार आधी रात की है. रिपोर्ट के मुताबिक पांच मरीज झुलस गए हैं. आईसीयू में आग इतनी भीषण की पूरा विभाग राख के मलबे में ढेर हो गया.

पुलिस ने बताया कि कांस्टेबल वेदवीर सिंह, हरि मोहन और ललित ने 10 से ज़्यादा मरीजों और परिजनों को सुरक्षित बाहर निकाला. मरीजों को बाहर निकालते निकालते ये जवान खुद बेसुध हो गए. कई पुलिसकर्मियों को भी अब सांस में दिक्कत हो रही है. SMS इमरजेंसी में पुलिसकर्मियों का उपचार चल रहा है. जिस आईसीयू में आग लगी उसमें 11 मरीज भर्ती थे. आईसीयू और सेमी आईसीयू में भर्ती 18 मरीज दूसरे आईसीयू में शिफ्ट किए हैं. जयपुर का यह एसएमएस अस्पताल राज्य के सबसे बड़े हॉस्पिटल्स में शामिल है.
घटना के बाद राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा खुद अस्पताल पहुंचे. उन्होंने वहां स्थिति का जायजा लिया. ट्रॉमा सेंटर के प्रमुख अनुराग धाकड़ ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि यह घटना शॉर्ट सर्किट के कारण हुई. आईसीयू में 24 मरीज भर्ती थे. इसमें से अधिकतर मरीजों को बचा लिया गया है. धाकड़ ने बताया कि आईसीयू में भर्ती मरीजों ने हालत बहुत नाजुक थी. अधिकतर मरीज कोमा में थे. उनको लगातार सपोर्ट सिस्टम की जरूरत थी. हमने उनको सपोर्ट सिस्टम के साथ दूसरी जगह पर स्थानांतरित कर दिया है.
Spread the love