दिल्ली BJP ने खोया अपना पहला अध्यक्ष, PM मोदी-राजनाथ और CM रेखा ने जताया दुख; कहा- अपूरणीय क्षति

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली भाजपा के पहले अध्यक्ष रहे प्रो. विजय कुमार मल्होत्रा (Vijay Kumar Malhotra) के निधन से पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट डालकर दुख जताया है। सीएम रेखा गुप्ता ने लिखा कि प्रोफेसर विजय कुमार मल्होत्रा का निधन अत्यंत पीड़ादायक और अपूरणीय क्षति है।

पीएम मोदी ने X पर लिखा कि विजय कुमार मल्होत्रा एक उत्कृष्ट नेता थे, जिन्हें जन मुद्दों की गहरी समझ थी। उन्होंने दिल्ली में हमारी पार्टी को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई। उन्हें संसदीय मामलों में उनके हस्तक्षेप के लिए भी याद किया जाता है। उनके निधन से दुःख हुआ। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना।

Spread the love