उत्तर बस्तर कांकेर। केंद्र शासन द्वारा 15 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री सूर्यधर मुफ्त बिजली योजना की औपचारिक घोषणा के साथ ही यह योजना प्रारंभ की गई है, जिसके लिए घरों में छत पर रूफटॉप सोलर पंप स्थापित करने के लिए शासन द्वारा सब्सिडी की सुविधा प्रदान की जा रही है, जिसका फायदा जिले के निवासी उठा सकते हैं। एक किलोवाट रूफटॉप सोलर संयंत्र स्थापित करने के लिए केन्द्र शासन द्वारा 30 हजार रुपए और राज्य शासन द्वारा 15 हजार रुपए की सब्सिडी दी जा रही है।
इसी प्रकार 02 किलोवाट सोलर संयंत्र क्षमता के लिए केन्द्र शासन द्वारा 60 हजार रुपए एवं राज्य सरकार द्वारा 30 हजार रुपए तथा 03 किलोवाट क्षमता के रूफटॉप सोलर संयंत्र स्थापित करने पर केन्द्र सरकार द्वारा 78 हजार रुपए तथा राज्य सरकार द्वारा 30 हजार रुपए की सब्सिडी दी जा रही है। उक्त सब्सिडी उपभोक्ता द्वारा चयनित सोलर प्लांट के ब्रांड पर निर्भर है। तीन किलोवाट से अधिक क्षमता का प्लांट लगाने पर अधिकतम 01 लाख 08 हजार रुपए की सब्सिडी का प्रावधान किया गया है। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए pmsuryaghar.gov.in या pmsuryagharmobile App
पर पंजीयन कर लॉगिन आईडी प्राप्त किया जा सकता है। तद्पश्चात स्वयं वेंडर का चुनाव कर वेब पोर्टल पर आवेदन पूर्ण किया जाता है। निर्धारित अनुबंध हस्ताक्षरित होने के पश्चात वेंडर द्वारा छत पर संयंत्र की स्थापना एवं डिस्कॉम द्वारा नेट मीटर स्थापित किया जाता है। स्थापित प्लांट के सत्यापन पश्चात शासन द्वारा सब्सिडी ऑनलाइन सीधे उपभोक्ता के बैंक खाते में हस्तांतरित कर दी जाती है। यदि उपभोक्ता इच्छुक हो तो शेष राशि की व्यवस्था बैंकों से 06 प्रतिशत रियायती ब्याज दर पर 10 वर्षों के लिए अधिकतम 02 लाख रुपए तक ऋण प्राप्त किया जा सकता है।
प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के तहत जिला उत्तर बस्तर कांकेर में अब तक 1069 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें से 565 आवेदकों ने सोलर प्लांट स्थापना हेतु विक्रेता चयन कर लिया गया है तथा 50 आवेदकों के छतों में सोलर प्लांट की स्थापना की जा चुकी है, जिसमें से 36 आवेदकों के परिसर में डिस्कॉम द्वारा नेट मीटर स्थापित किया जा चुका है और आवेदकों को योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है।