नई दिल्ली: एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया आईपीओ के शेयर का अलॉटमेंट होगा। इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। 11,607 करोड़ रुपये के इस आईपीओ ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। 9 अक्टूबर को यानी तीन दिन की सब्सक्रिप्शन विंडो के आखिरी दिन इस IPO के लिए 4.39 लाख करोड़ रुपये के बिड मिले। यह आंकड़ा साल 2024 में बजाज हाउसिंग फाइनेंस के कुल 3.2 लाख करोड़ रुपये के बिड से कहीं ज्यादा है।
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स का यह आईपीओ साल 2025 का सबसे ज्यादा सब्सक्राइब होने वाला आईपीओ रहा। इसे 54.02 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के आईपीओ में यह साल 2008 में रिलायंस पावर के बड़े आईपीओ के बाद दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा बोली पाने वाला आईपीओ है। आज पता चल जाएगा कि जिन्होंने इसके लिए बोली लगाई है, उनमें से किन-किन को इसके शेयर मिलेंगे
कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस?
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ अलॉटमेंट का स्टेटस दो तरह से चेक कर सकते हैं। पहला तरीका है रजिस्ट्रार की वेबसाइट (MUFG Intime India) पर जाकर। दूसरा तरीका है BSE (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) की वेबसाइट पर जाकर। जैसे ही अलॉटमेंट लाइव होगा, आप इन जगहों पर अपना स्टेटस देख पाएंगे
कब होगी लिस्टिंग?
जिन लोगों को इसके शेयर नहीं मिलेंगे, उनकी रकम उनके अकाउंट में वापस कर दी जाएगी। रिफंड की शुरुआत और डीमैट अकाउंट में शेयरों का क्रेडिट सोमवार 13 अक्टूबर को होने की संभावना है। यह स्टॉक मंगलवार 14 अक्टूबर को शेयर मार्केट में लिस्ट हो सकता है।
क्या चल रहा है जीएमपी?
ग्रे मार्केट में एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के आईपीओ को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। इस आईपीओ के शेयर ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में 386 रुपये पर चल रहे थे। 1140 रुपये के प्राइस बैंड को देखते हुए, अनुमानित लिस्टिंग प्राइस लगभग 1526 रुपये के आसपास है। इससे प्रति शेयर लगभग 33.86% का फायदा होने की उम्मीद है।