अलवर: राजस्थान में पिछले कुछ समय से सेक्सटॉर्शन गैंग के कारनामों के कई मामले सामने आए हैं। ताजा मामला भिवाड़ी में उजागर हुआ है। यहां जेरोली थाना पुलिस ने एक 26 वर्षीय युवती अरफीना उर्फ सिमरन और उसके दो साथी पुरुषों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में 19 वर्षीय राशिद और 28 वर्षीय जिशान शामिल हैं। ऐसी एक केस में पिछले महीने सीकर में महिला सरगना को गिरफ्तार किया गया था।
सावधानी जरूरी, सेक्सटॉर्शन गैंग ऐसे फंसाती है शिकार
अगर किसी अनजान महिला से कॉल आए और वह मीठी-मीठी व प्यार भरी बातें करे, तो सावधान रहें। यह महिला हनी ट्रैप गैंग से जुड़ी हो सकती है और आपको फंसाकर झूठे मुकदमे दर्ज करवा सकती है तथा लाखों रुपए ऐंठ सकती है।भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक क्षेत्र के अंतर्गत जैरोली थाना पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर खुलासा किया। गैंग के लोग पहले ही पीड़ित से 3 लाख रुपए ऐंठ चुके थे। गुरुवार को पुलिस ने 50 हजार रुपए ठगते हुए आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।