धनतेरस पर सजे बाजार, दोगुनी बिक्री की उम्मीद

धनतेरस को लेकर मध्यप्रदेश के बाजार सज चुका है। दुकानों में पारंपरिक वस्तुओं से लेकर आधुनिक उत्पादों तक की चमक बिखरी हुई है। ऑटोमोबाइल सेक्टर से लेकर सोने-चांदी के आभूषण तक, हर वर्ग के ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं। वहीं, परंपरागत रूप से धनतेरस पर खरीदे जाने वाले सामान भी व्यवसायियों ने खास तैयारी के साथ बाजार में उपलब्ध कराए हैं, ताकि खरीदारी का यह त्योहार और भी खास बन सके।

भोपाल शहर के शोरूम्स, साइट्स और मार्केट्स में त्योहार से जुड़ी खरीदारी ने पूरे माहौल को उत्सव में बदल दिया है। ऑटोमोबाइल एसोसिएशन के आशीष पांडे ने बताया कि इस बार धनतेरस सीजन में पिछले साल की तुलना में करीब 20% ज्यादा बिक्री की उम्मीद है।

इंदौर के सराफा बाजार ने ग्राहकों के लिए रेड कार्पेट बिछाया है तो बर्तन बाजार भी परंपरागत रूप से सज गया है। कपड़ा मार्केट में भी ग्राहकों की आवाजाही ज्यादा रहने वाली है। वहीं, ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी सैकड़ों गाड़ियों की डिलीवरी होगी। इसके लिए लोगों ने पहले ही प्री बुकिंग कर रखी है। रियल एस्टेट में बाजार गर्म है। शुभ मुहूर्त में करोड़ों के सौदे होंगे।

भोपाल में 10 हजार टू-व्हीलर और करीब 4200 फोर-व्हीलर बिकने का अनुमान है। इन आंकड़ों के मुताबिक, शहर में ऑटोमोबाइल सेक्टर से ही करीब 900 करोड़ रुपए का बिजनेस होने की संभावना है। पिछले साल यह आंकड़ा 450 करोड़ रुपए के आसपास था, यानी इस बार की बिक्री लगभग दोगुनी मानी जा रही है।

रियल एस्टेट में 35–38% ग्रोथ का अनुमान

क्रेडाई भोपाल के अध्यक्ष मनोज मीक के अनुसार, रियल एस्टेट का पीक सीजन राखी से शुरू होकर मकर संक्रांति तक चलता है। उन्होंने कहा कि इस बार भोपाल में रियल एस्टेट सेक्टर में 35 से 38% तक की ग्रोथ दिख रही है।

शहर में इस समय सबसे ज्यादा डिमांड प्लॉट्स और डुप्लेक्स की है, जबकि लग्जरी सेगमेंट (1 करोड़ रुपए से ऊपर) की बिक्री भी अच्छी बनी हुई है। कुल मिलाकर इस धनतेरस सीजन में भोपाल में रियल एस्टेट से 150 करोड़ रुपए तक की बुकिंग होने का अनुमान है।

Spread the love