बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले की बछवाड़ा विधानसभा सीट पर महागठबंधन की एकता में दरार पड़ गई है। यहां से सीपीआई (CPI) उम्मीदवार अवधेश कुमार राय और कांग्रेस के शिव प्रकाश गरीबदास चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं। इस टकराव में जुबानी जंग भी तेज हो गई है, जहां कांग्रेस सीपीआई को बीजेपी की ‘बी टीम’ बता रही है, वहीं सीपीआई कांग्रेस से ‘हठधर्मिता’ छोड़ने की अपील कर रही है। बता दें, बिहार में कुल नौ सीटों पर कांग्रेस, सीपीआई और राजद विधानसभा चुनाव में आमने-सामने हैं, जिससे महागठबंधन की एकजुटता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
कांग्रेस ने CPI को बताया ‘BJP की B टीम’
कांग्रेस उम्मीदवार शिव प्रकाश गरीबदास ने दावा किया कि वह महागठबंधन के असली उम्मीदवार हैं और उन्हें राजद (RJD) समेत अन्य घटक दलों का समर्थन प्राप्त है। गरीबदास ने कहा कि तेजस्वी यादव ने उन्हें समर्थन दिया है, जबकि सीपीआई के उम्मीदवार ‘बीजेपी का बी टीम बनकर लगातार काम कर रहे हैं।’
CPI ने कांग्रेस पर ‘हठधर्मिता’ का आरोप लगाया
सीपीआई उम्मीदवार और जिला मंत्री अवधेश कुमार राय ने कहा कि महागठबंधन में कांग्रेस हठधर्मिता कर रही है। उन्होंने दावा किया कि बछवाड़ा से वह महागठबंधन के असली उम्मीदवार हैं और उन्हें राजद, वाम दलों के अन्य घटक दल समेत VIP का समर्थन प्राप्त है। अवधेश राय ने कांग्रेस उम्मीदवार को लेकर कहा कि वह पिछली बार भी निर्दलीय चुनाव लड़े थे और 400 से वोटों से हार गए थे।
‘मामला नहीं सुलझा तो दूसरी जगह भी पड़ सकता है असर’
बेगूसराय में कांग्रेस उम्मीदवार पर असर पड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह चाहेंगे कि बेगूसराय की सातों सीटों पर महागठबंधन उम्मीदवार की जीत हो, लेकिन बछवाड़ा में कांग्रेस हठधर्मिता नहीं छोड़ती है तो वहां की जनता क्या निर्णय लेगी, उसका वह कसूरवार नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि विधायक रहते हुए उन्होंने पहले भी विकास किया था और उनका मुख्य एजेंडा शिक्षा, स्वास्थ्य और पलायन रोकना है। अवधेश राय ने कांग्रेस नेताओं से अपील की कि बैठकर इस मामले को सुलझा लिया जाए, अन्यथा इसका असर दूसरी जगह भी पड़ सकता है।