शाहरुख खान की साल 2007 में आई फिल्म ‘ओम शांति ओम’ को हाल ही दोबारा थिएटर्स में रिलीज किया गया। इसका टाइटल ट्रैक फैंस के बीच आज भी हिट है और उसमें करीब 31 फिल्म स्टार्स नजर आए थे। हाल ही सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए, जिनमें फैंस थिएटर्स में ‘दीवानगी दीवानगी’ गाने पर डांस करते नजर आए। लेकिन इस बात की भी दाद दी जाती है कि 18 साल पहले फराह खान और शाहरुख खान ने ऐसा कारनामा कर दिखाया था, जो अंसभव था। एक ही गाने में 31 फिल्म स्टार्स को देख हर कोई हैरान था। फराह ने हाल ही बताया कि कैसे उन्होंने और टीम ने ‘दीवानगी दीवानगी’ गाने के लिए 31 स्टार्स को मनाया था। क्या तिकड़म लगाई थी।
फराह खान ने बताया कि वह हर स्टार से पर्सनली मिलने गईं और सबके लिए एक-एक लाख रुपये के हैंपर लेकर गई थीं। फराह ने यह भी बताया था कि गाने में और भी कई एक्टर्स नजर आने वाले थे, जिनमें से एक नाम फरदीन खान का भी था, लेकिन वह गिरफ्तार हो गए थे।
फराह खान बोलीं- आमिर ने मना कर दिया, देव आनंद ने कहा कि कैमियो नहीं करत
दिलीप कुमार और सायरा बानो भी नहीं आईं
फराह ने आगे बताया, ‘शाहरुख को दो लोगों को लाने की जिम्मेदारी दी गई थी- दिलीप कुमार और सायरा बानो। मैं अब भी उनके आने का इंतजार कर रही हूं। उन्होंने मुझसे कहा था कि वह उन्हें लेने उनके घर जाएंगे। मैंने 5-6 दिन इंतजार किया, लेकिन मैं सेट को और आगे नहीं बढ़ा सकती थी।’
फराह ने बताया सलमान वाला सीन, बोलीं- अचानक बीच में कूद गए
फराह ने फिर ‘दीवानगी दीवानगी’ गाने के शूट का मजेदार किस्सा सुनाया। वह बोलीं, ‘जब धरमजी वाले सीन का शूट चल रहा था, तो उस वक्त सलमान जो कूदते हैं सीन में, वो बिल्कुल भी प्लान नहीं किया गया था। उन्होंने चार घंटे पहले ही अपनी शूटिंग खत्म कर ली थी और जब हम धरमजी का शॉट ले रहे थे, तब वह कैमरे के पीछे खड़े थे, और उन्होंने यूं ही छलांग लगा दी। फिर सैफ अली खान भी कूद पड़े। ये सब इम्प्रोवाइज था।’