आप जिलाध्यक्ष पर पत्रकार को धमकी देने का आरोप:बीजापुर में पत्रकारों ने थाने पहुंचकर FIR की मांग की

बीजापुर, बीजापुर में पत्रकार भरत दुर्गम ने आम आदमी पार्टी (आप) के जिलाध्यक्ष सतीश मंडावी पर फोन पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है।

यह घटना राज्योत्सव कार्यक्रम की कवरेज के बाद हुई। पत्रकारों ने इस संबंध में कोतवाली पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है और एफआईआर की मांग की है।

मानसिक उत्पीड़न का आरोप

दुर्गम ने बताया कि 4 नवंबर 2025 को सतीश मंडावी ने उनके मोबाइल नंबर पर बार-बार कॉल किया और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

उन्होंने आरोप लगाया कि मंडावी ने फोन पर अश्लील गालियां दीं और मारपीट करने की धमकी भी दी।

पत्रकार भरत दुर्गम के अनुसार, यह धमकी उन्हें राज्योत्सव की कवरेज से संबंधित खबरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के कारण दी गई।

उन्होंने यह भी कहा कि मंडावी ने फोन पर अपशब्दों का प्रयोग करने के अलावा, लगातार मानसिक उत्पीड़न करने की कोशिश की।

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का किया जिक्र

दुर्गम ने साक्ष्यों के आधार पर सतीश मंडावी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उचित कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बीजापुर में पूर्व में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का भी जिक्र किया, जिन्होंने सड़क भ्रष्टाचार पर खबर लिखी थी।

दुर्गम ने आशंका व्यक्त की कि मंडावी के अपशब्द और बार-बार धमकी भरे कॉल उन्हें हानि पहुंचाना चाहते हैं। उन्होंने घटना के समय मौजूद व्यक्तियों के बयान, मोबाइल कॉल रिकॉर्ड और वीडियो रिकॉर्ड को जांच में शामिल करने का सुझाव दिया।

आप जिलाध्यक्ष ने मांगी माफी

इस मामले पर आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष सतीश मंडावी ने कहा कि सोशल मीडिया में चल रहे कमेंट्स के बाद उन्होंने भरत दुर्गम को अपशब्द कह दिए थे, जिसके लिए उन्होंने माफी मांगी है और खेद प्रकट किया है।

बीजापुर कोतवाली प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि उन्हें आवेदन प्राप्त हो गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आवेदन की जांच के उपरांत नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love