काशी में गंगा के ऊपर अचानक मंडराने लगे एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर, कमांडो-NDRF को देखकर लोग हैरान, ऐसा क्या हुआ

 वाराणसी: सुबह काशी के घाट पर चहलकदमी कर रहे श्रद्धालु और पर्यटकों के बीच अचानक हेलीकॉप्टर की आवाज ने चौंका दिया। रविदास घाट के सामने गंगोत्री क्रूज के ठीक ऊपर मंडरा रहे हेलीकॉप्टर को देख लोग समझने की कोशिश करने लगे कि आखिर ये हो क्या रहा है। हेलीकॉप्टर की आवाज और क्रूज के अगल-बगल एनडीआरएफ की बोट को देख लोग घाटों पर भीड़ लगा कर देखने लगे।

रविवार की सुबह वीडियोजसोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। एनबीटी ऑनलाइन ने स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों से बात की तो पता चला कि ये एयरफोर्स और एनएसजी की ड्रिल थी जो कि आज सुबह गंगा नदी के बीच की गई।

आपात स्थिति से निपटने के लिए हुई ड्रिल

डीसीपी काशी गौरव बंसवाल ने बताया कि किसी भी आपात स्थिति में निपटने के लिए फोर्स के लोग ड्रिल करते रहते है। कुछ दिनों पूर्व ऐसी ही ड्रिल कैंट, बनारस स्टेशन और काशी विश्वनाथ मंदिर में भी हुई थी। इसी क्रम में गंगा नदी या जल में अगर कोई आतंकी घटना या कोई बड़ी घटना हो जाए ऐसे में बचाव या राहत कार्यो में कम से कम समय मे राहत दी जा सके, इसके लिए ड्रिल हो रही थी।बीच गंगा में अगर कोई घटना हो तो वायु मार्ग सबसे तेज रास्ता संभावित है और इसलिए हेलीकॉटर से एक निश्चित ऊंचाई से कैसे रेस्क्यू ऑपरेशन चलेगा। इसका अभ्यास एनएसजी और एयरफोर्स के जवानों ने किया। इस बीच एनडीआरएफ को भी मुस्तैद रखा गया था। वहीं इस नजारे को देखकर कुछ देर के लिए लोगों को लगा कि शायद कोई घटना हो गई है।

Spread the love