मप्र भाजपा संगठन व सरकार के बीच संवाद, सपंर्क के लिए बनाई गई समन्वय टोली की एक अहम बैठक गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास में हुई। इसमें राजनीतिक नियुक्तियों, बिरसा मुंडा जयंती कार्यक्रम सहित प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की गई।
बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश भाजपा प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, सीएम डॉ. मोहन यादव, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, जगदीश देवड़ा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल, नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल व प्रदेश महामंत्री संगठन हितानंद शामिल हुए।
नगरीय निकायों में नियुक्ति को लेकर चर्चा की गई। जिन नामों पर असहमति थी, उस पर चर्चा की गई। राजनीतिक नियुक्तियों में फिर संघ-संगठन से जुड़े लोगों को प्राथमिकता देने की बात दोहराई गई। माना जा रहा है कि अब जल्दी ही निगम-मंडल में होने वाली नियुक्तिकी सूची जारी हो सकती है। लगातार बड़े नेताओं में आपसी खींचतान को लेकर सीनियर मंत्रियों को हिदायत दी गई है कि वे इससे बचें।