ट्रंप का टैरिफ भी नहीं रोक पाया… भारत ने टेक्सटाइल एक्सपोर्ट में कमाल कर दिया

नई दिल्ली: भारत के टेक्सटाइल एक्सपोर्ट (कपड़ा निर्यात) ने कमाल कर दिया है। अप्रैल से सितंबर के बीच 111 देशों में भेजे गए हमारे कपड़ों के निर्यात में पिछले साल के मुकाबले 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। टेक्सटाइल एक्सपोर्ट में यह तेजी ऐसे समय आई है जब भारत पर अमेरिका ने 50 फीसदी का टैरिफ लगा दिया है।

इन 111 देशों से भारत को अप्रैल-सितंबर 2025 में 8,489.08 मिलियन डॉलर मिले। पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 7,718.55 मिलियन डॉलर था। यानी इस बार पिछले साल के मुकाबले 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और कुल 770.3 मिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है। यह जानकारी कपड़ा मंत्रालय ने दी। हालांकि अप्रैल-सितंबर 2025 में 

भारत के कपड़ा, परिधान और तैयार माल के ग्लोबल एक्सपोर्ट में पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले मामूली 0.1 फीसदी की वृद्धि हुई है।

किस देश में बढ़ा एक्सपोर्ट?

कुछ बड़े निर्यात बाजारों में भारत को अच्छी ग्रोथ मिली है। जैसे कि यूएई में 14.5 फीसदी, यूके में 1.5 फीसदी, जापान में 19 फीसदी, जर्मनी में 2.9 फीसदी, स्पेन में 9 फीसदी और फ्रांस में 9.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा कुछ ऐसे बाजार भी हैं जहां ग्रोथ और भी ज्यादा रही। जैसे मिस्र में 27 फीसदी, सऊदी अरब में 12.5 फीसदी और हांगकांग में तो 69 फीसदी की जबरदस्त ग्रोथ देखी गई।

रेडीमेड गारमेंट का सबसे बड़ा हाथ

इस ग्रोथ के पीछे मुख्य रूप से रेडीमेड गारमेंट्स (RMG) का बड़ा हाथ है, जिसमें 3.42 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। साथ ही जूट के निर्यात में भी 5.56 फीसदी की अच्छी ग्रोथ दर्ज की गई है। कपड़ा मंत्रालय ने कहा कि यह प्रदर्शन दिखाता है कि दुनिया भर में अनिश्चितताओं के बावजूद हमारा कपड़ा क्षेत्र कितना मजबूत और प्रतिस्पर्धी है।

भारत का नए और गैर-पारंपरिक बाजारों में लगातार विस्तार करना सरकार की निर्यात को अलग-अलग देशों में फैलाने, उत्पादों में मूल्य जोड़ने और वैश्विक बाजारों से जुड़ने की नीति को मजबूत करता है। यह सब ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ जैसी पहलों के तहत हो रहा है।
Spread the love