RJD वाले शपथ की तारीख तय कर रहे थे और हम… बिहार चुनाव के नतीजों पर क्या है BJP और JDU का पहला रिएक्शन

पटना। बिहार चुनाव के शुरुआती रुझानों से 243 सीटों वाली विधानसभा की तस्वीर लगभग साफ हो गई है। शुरुआती रुझानों में बीजेपी और जेडीयू के गठबंधन ने जबरदस्त बढ़त बनाई है। वहीं, आरजेडी और कांग्रेस के नेतृत्व वाला महागठबंधन पिछड़ता हुआ दिख रहा है। चुनावी रुझान एग्जिट पोल के उन आंकड़ों पर भी मुहर लगा रहे हैं, जिनमें एनडीए की जीत का अनुमान लगाया गया था। एनडीए को जीत की खुशबू मिलते ही बीजेपी और जेडीयू के नेताओं का दफ्तर पहुंचना भी शुरू हो गया है। अभी तक के रुझानों के मुताबिक, जेडीयू 76, बीजेपी 68 और आरजेडी 50 सीटों पर आगे चल रही है।

बीजेपी दफ्तर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चुनावी रूझानों से साफ जाहिर हो रहा है कि इस बार भी एनडीए को जनादेश मिल रहा है। बिहार में फिर से एनडीए सरकार बनाने जा रहा है। चुनाव में जीत हासिल करने के लिए एनडीए के नेताओं ने बहुत मेहनत की है, चाहे वो नीतीश कुमार हों, चिराग पासवान हों, जीतन राम मांझी हों, उपेंद्र कुशवाहा हों, पीएम मोदी हों, जेपी नड्डा हों, गृह मंत्री अमित शाह हों या फिर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हों। हमने ‘2025, फिर से नीतीश’ के नारे के साथ नीतीश कुमार के चेहरे पर चुनाव लड़ा था।

वहीं, जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद संजय कुमार झा ने कहा, ‘नतीजे बिल्कुल वैसे ही हैं, जैसी हमने उम्मीद की थी। हमें भरोसा है कि एनडीए भारी अंतर से जीतेगा। दूसरी तरफ, महागठबंधन में लोग आपस में विभाग बांट रहे थे। वे शपथ ग्रहण की तारीख तय कर रहे थे। लेकिन, ये फैसला तो जनता ही करती है। हम जमीन पर थे, नीतीश जी लोगों से मिले और मुख्यमंत्री को देखकर लोगों के चेहरों पर जो खुशी थी, उससे हमें समर्थन का एहसास हो रहा था। लोग आरजेडी की नेपाल-बांग्लादेश वाली भाषा के खिलाफ हैं। अगर किसी को शिकायत है, तो उसे उम्मीदें भी नीतीश कुमार से हैं… कि सिर्फ वही कुछ कर सकते हैं।’
Spread the love