कॉमेडियन भारती सिंह इन दिनों अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को इंजॉय कर रही हैं। हाल ही में उनके दोस्तों ने उनके लिए बेबी शावर पार्टी रखी। वहीं भारती ने दूसरे बच्चे के साथ अपने बढ़ते हेल्थ प्रॉब्लम को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने ये भी बताया है कि वो इस वक्त एक गंभीर परेशानी से जूझ रही हैं और उन्हें डॉक्टर से चेतावनी तक मिल चुकी है।
उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर अपने हालिया व्लॉग में बताया कि उनका ब्लड शुगर लेवल अचानक बढ़ गया है। उन्होंने इस प्रॉब्लम को लेकर काफी गहरी चिंता भी जताई है। भारती ने अपने व्लॉग में कहा, ‘मेरा शुगर लेवल तेजी से बढ़ गया है, खासकर फास्टिंग शुगर लेवल, जो आमतौर पर इतना ज्यादा नहीं होता।’
डॉक्टर ने उन्हें कड़ी डांट लगाई है
भारती सिंह इस समय अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान गंभीर प्रॉब्लम से जूझ रही हैं। इस प्रॉब्लम से उनकी सेहत के साथ-साथ बच्चे की हेल्थ पर भी असर पड़ सकती है। उन्होंने कहा है कि डॉक्टर ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई है और अपने डाइट और लाइफस्टाइल को सुधारने की सलाह दी है।
डॉक्टर ने उन्हें इसे गंभीरता से लेने को कहा
दरअसल हाल ही में टेस्ट में पता चला कि भारती को डायबिटीज की दिक्कत हो गई है और उनके बढ़ते शुगर लेवल को देख डॉक्टरों ने चिंता जताई है। उन्होंने बताया कि डॉक्टर ने उन्हें इसे गंभीरता से लेने को कहा है । उनका कहना है कि इस प्रॉब्लम का असर न सिर्फ उनकी सेहत ही वहीं बल्कि बच्चे की ग्रोथ पर भी पड़ सकता है।
खान-पान और डेली रूटीन पर ध्यान देने की सलाह
भारती ने बताया कि पहले उनका औसत शुगर लेवल (HbA1c) 4.5 था, जिससे उनके डॉक्टर काफी इम्प्रेस हुए थे। वहीं अब ये लेवल बढ़कर 6.7 हो गया है जो डायबेटिक की कैटिगरी में आता है। भारती के हेल्थ में आए इस बदलाव ने उन्हें अपनी हेल्थ को लेकर काफी चिंतित और सतर्क कर दिया है। डॉक्टर से सलाह लेने के बाद, भारती ने बताया कि डॉक्टर ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई है। डॉक्टर ने उन्हें अपने खान-पान के साथ अपने डेली रूटीन पर ध्यान देने की सलाह दी।
हफ्तों से अपने डॉक्टर की सलाह का कर रही हैं सख्ती से पालन
बाद में वीडियो में, हर्ष दुबई से अपना काम निपटाकर लौटते दिख रहे हैं। हर्ष ने बताया कि भारती इतनी परेशान हो गईं कि उन्होंने झुंझलाहट में सामान्य से अधिक खाना खा लिया। वहीं भारती ने बताया कि वह हफ्तों से अपने डॉक्टर की सलाह का सख्ती से पालन करते हुए, अपने खान-पान का ध्यान रख रही थीं, फिर भी उनका शुगर लेवल बढ़ गया। इसे लेकर उन्हें चिढ़ और बेचैनी महसूस हो रही थी। उन्होंने उस दिन बाजरे का सेवन छोड़ने का फैसला किया और उसकी जगह तीन रोटियां खा लीं।
कहा- मैंने ऐसा कुछ नहीं खाया जिससे मेरा शुगर लेवल बढ़े
उन्होंने अपने व्लॉग में कहा, ‘मैं कन्फ्यूज हूं क्योंकि मैंने ऐसा कुछ नहीं खाया जिससे मेरा शुगर लेवल बढ़े, न ही मैं किसी तनाव में हूं।’ उन्होंने बताया कि खान-पान को लेकर वो बेहद सजग रही हूं। मैं सिर्फ बाजरा खाती हूं और रोटी, चावल और दूसरे कार्बोहाइड्रेट्स मैंने बिल्कुल बंद कर दिए हैं, इसलिए मुझे समझ नहीं आ रहा कि कि मेरा शुगर लेवल इतना अधिक क्यों हो गया है। मैं इसे लेकर बहुत चिंतित भी हूं। मैं बस यही चाहती हूं कि इसका मेरे बच्चे पर कोई असर न पड़े।’