ड्रोन बनाने वाली कंपनी को मिला सरकारी ठेका, बाजार खुलते ही रॉकेट बना शेयर

नई दिल्ली: ड्रोन बनाने वाली कंपनी Ideaforge Technology के शेयरों में आज काफी तेजी आई है। शुरुआती कारोबार में इसमें करीब 11 फीसदी उछाल आई है। बीएसई पर यह 519.90 रुपये पर पहुंच गया। पिछले सत्र में यह 465.55 रुपये पर बंद हुआ था और आज 492.50 रुपये पर खुला। कंपनी को सेना से 100 करोड़ रुपये से अधिक के नए ऑर्डर मिले हैं जो इस साल के सबसे बड़े ऑर्डर में से एक है। सुबह 10.15 बजे यह 10.35% तेजी के साथ 513.75 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

कंपनी ने बताया कि उसे भारतीय सेना से टैक्टिकल अनमैन्ड व्हीकल (UAV) Zolt और ऑल-टेरेन VTOL ड्रोन SWITCH 2 के लिए लगभग 100 करोड़ रुपये का सप्लाई ऑर्डर मिला है। Zolt के लिए कैपिटल इमरजेंसी प्रोक्योरमेंट ऑर्डर की कीमत करीब 75 करोड़ रुपये है। यह ऑर्डर कई कठोर जांच और फील्ड ट्रायल के बाद मिला है जिसमें इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर (EW) माहौल में परीक्षण और कंट्री ऑफ ओरिजिन की सख्त जांच शामिल थी। वहीं, SWITCH 2 ड्रोन के लिए ऑर्डर 30 करोड़ रुपये का है।

शेयरों की चाल

Ideaforge Technology ने सीईओ और को-फाउंडर अंकित मेहता ने कहा कि नए ऑर्डर इस बात का प्रमाण है कि कंपनी सुरक्षित, AI-संचालित, मिशन-रेडी UAV सिस्टम पर फोकस कर रही है। शुक्रवार को कंपनी के शेयर एनएसई पर 0.87% बढ़कर 466 रुपये पर बंद हुए थे। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 660.55 रुपये है। कंपनी का शेयर पिछले साल 12 दिसंबर को इस स्तर पर पहुंचा था। इस साल 7 अप्रैल को यह 301 रुपये पर आ गया था जो इसका 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर है।

Spread the love