इस साल पहली बार निगेटिव हुई बिटकॉइन, एक महीने में अर्श से फर्श पर आई, अब क्या रह गया रेट

नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी, सबसे पुरानी और सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत में भारी गिरावट आई है। इसकी कीमत गिरकर 93,000 डॉलर के करीब पहुंच चुकी है। 6 अक्टूबर को इसकी कीमत रेकॉर्ड $126,251 तक पहुंच थी लेकिन उसके बाद से इसमें भारी गिरावट आई है। इस साल पहली बार यह आधिकारिक रूप से निगेटिव हुई है। पिछले 24 घंटे में इसका 500 मिलियन डॉलर से ज्यादा लिक्विडेशन हुआ है।

बिटकॉइन की कीमत में साल की शुरुआत से अब तक 30% से ज्यादा गिरावट आई है। इसकी वजह यह है कि ट्रंप प्रशासन के क्रिप्टो-फ्रेंडली रुख को लेकर जो उत्साह दिख रहा था, वह अब काफी हद तक कम हो गया है। रविवार को बिटकॉइन की कीमत $93,124 तक आ गई थी। हालांकि सोमवार को सिंगापुर में सुबह 8:39 बजे तक बिटकॉइन की कीमत थोड़ी सुधरी और $94,869 पर कारोबार कर रहा था।

क्यों आई गिरावट?

पिछले एक महीने में कई बड़े खरीदार चुपचाप क्रिप्टो मार्केट से पीछे हट गए हैं। इससे बाजार को वह सपोर्ट नहीं मिल रहा है जिसने बिटकॉइन को रेकॉर्ड स्तर तक पहुंचाया था। साथ ही हाल ही में तेजी से बढ़ रहे टेक्नोलॉजी शेयरों में आई नरमी ने भी जोखिम लेने की निवेशकों की क्षमता को कम कर दिया है। साल के ज्यादातर समय तक संस्थागत निवेशकों ने बिटकॉइन की वैधता और उसकी कीमत को सहारा दिया था। लेकिन अब वे इससे किनारा कर रहे हैं।

Spread the love