पाकिस्‍तान में पिता के सिर पर तनी थी बंदूक तभी छोटी बच्ची ने किया कुछ ऐसा पिघला बदमाश का दिल, लूट छोड़कर करने लगा प्यार, वीडियो

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में एक दुकान के अंदर सीसीटीवी में एक अनोखी घटना सामने आई है, जिसे देखकर आप इमोशनल हो जाएंगे। यहां एक छोटी बच्ची ने अपने पिता की जान मुश्किल में देखकर कुछ ऐसा किया जिसे देखकर दुकान लूटने आए हथियारबंद बदमाश को भी अपना इरादा बदलना पड़ा। बच्ची के चलते बदमाश न केवल खाली हाथ लौट गया, बल्कि लूटा हुआ सामान भी वहीं छोड़ गया। सीसीटीवी फुटेज में दुकानदार अपनी लगभग चार या पांच साल की बच्ची के साथ काउंटर के पीछे बैठा है, तभी एक बदमाश दुकान के अंदर घुसता है। उसके हाथ में बंदूक है जिसे वह दुकानदार पर तान देता है और उसके मोबाइल फोन और कैश मांगता है।

बदमाश को बच्ची बढ़ाती है लॉलीपॉप

हथियारबंद बदमाश दुकानदार के साथ मारपीट भी कर रहा होता है, तभी पास में पिता के पास बैठी मासूम अपना लॉलीपॉप उसकी तरफ बढ़ाती है। बच्ची को ऐसा करते देख बदमाश तुरंत रुक जाता है। वीडियो में दिखाई देता है कि बच्ची के लॉलीपॉप बढ़ाते ही वह पैसे और फोन काउंटर पर रख देता है। इसके बाद वह बच्ची को लॉलीपाप खाने के लिए इशारा करता है।
इतना ही नहीं, कुछ पल में ही वह बच्ची की तरफ बढ़ता है तो उसे प्यार से सिर पर चूमता है और बिना किसी को नुकसान पहुंचाए दुकान से चला जाता है। इस दौरान वह छीना हुआ मोबाइल और पैसे भी वहीं छोड़ देता है। इस क्लिप को शेयर करते हुए बताया गया है कि कैसे एक बच्ची की मासूमियत भी बड़े से बड़े बदमाश के इरादे को बदल सकती है।

कराची का बताया जा रहा वीडियो

पाकिस्तानी सोशल मीडिया पोस्ट में कहा गया है कि यह वीडियो कराची के गुलशन-ए-शमीम इलाके के अजीजाबाद इलाके का है, जहां से एक बहादुर आदमी ने खतरे का सामना करते हुए जबर्दस्त हिम्मत दिखाई और लूट की कोशिश को नाकाम कर दिया। हालांकि, वीडियो की लोकेशन की पुष्टि नहीं हो पाई है। इसके साथ ही यह पाकिस्तानी की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले कराची में बढ़ती स्ट्रीट क्राइम की ओर इशारा करता है।

Spread the love