‘वाड्रा दोबारा शादी कर लो’, भाजपा नेता की भड़काऊ पोस्ट:प्रियंका के पति की बिहार में दोबारा चुनाव की मांग पर पूर्व सांसद का कमेंट; कांग्रेस नाराज

बिहार विधानसभा चुनाव परिणामों को लेकर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने मांग की है कि बिहार में दोबारा चुनाव कराए जाएं बिहार के नतीजों से लोग खुश नहीं हैं। फेसबुक पर किए गए इस पोस्ट पर भोपाल से बीजेपी के पूर्व सांसद आलोक संजर के कमेंट से विवाद हो गया है।

पूर्व सांसद आलोक संजर ने कमेंट में लिखा- तुम भी दोबारा विवाह करो, तुम्हारे से दोनों परिवार वाले नाखुश हैं। फिर दोबारा चुनाव करवा देंगे, दुखी लोगों…।

संजर के इस बयान को कांग्रेस ने सुर्खियां बंटोरने की कला कहा है।

बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा ने सोमवार को ओंकारेश्वर में बिहार चुनाव और पीएम नरेंद्र मोदी की भविष्यवाणी पर कहा कि बिहार के चुनावी रिजल्ट से लोग खुश नहीं हैं। लोगों को 10 हजार रुपए देकर खरीदा गया है।

ऐसी चीजें रोकी जानी चाहिए थी, इसे बंद कराना चाहिए था। देश और बिहार की जनता इस रिजल्ट से खुश नहीं है। वाड्रा ने कहा अगर कभी भी इलेक्शन दोबारा हों, बैलेट पेपर से चुनाव होंगे तो मुझे लगता है कि रिजल्ट बदलेगा। एकतरफा महागठबंधन की सरकार बनेगी। मेरा अनुभव है हम उनकी मांगें बुलंद करें।

महागठबंधन एकजुट, कोई फूट नहीं होगी प्रधानमंत्री की भविष्यवाणी पर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, कोई फूट नहीं होगी। सब लोग एकजुट हैं, महागठबंधन भी पूरी तरह एकजुट है। ये लोग हार से भी सीख लेते हैं। जो गलत हो रहा है, उसके लिए लड़ रहे हैं। राहुल को देख ही रहे हैं कि, वे लोगों के बीच जा रहे हैं।

अब जानिए आलोक संजर कौन हैं आलोक संजर भोपाल से 2014 में सांसद बने थे। वे एमपी बीजेपी के प्रदेश कार्यालय मंत्री भी रह चुके हैं। बीजेपी संगठन के पुराने नेता माने जाते हैं। फेसबुक पर उनके 43 हजार फॉलोअर हैं।

ऊल-जलूल बयान देने बीजेपी नेताओं की फितरत संजर के कमेंट पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के संगठन प्रभारी संजय कामले ने कहा- ऐसे शब्दों की अपेक्षा किसी राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं से की जा सकती है तो निश्चित रूप से सबसे ऊपर बीजेपी नेताओं का नाम आता है। ऊल-जलूल बयान देना कुछ लोगों की फितरत है, ये महाशय भी उनमें शामिल हैं।

कमले ने कहा- नकारात्मक बोलकर सुर्खियां बटोरना भी राजनीति की एक कला है, जिसमें ये लोग माहिर हैं। निश्चित रूप से नैतिकता की उम्मीद भाजपा के नेताओं से तो नहीं की जा सकती।

पूर्व मंत्री सज्जन बोले- संजर का कोई वजूद नहीं पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि आलोक संजर जैसे लोग अब नेपथ्य में जा चुके हैं, उनका कोई वजूद नहीं बचा है। अगर वह दूसरी बार सांसद बन जाते, तब बात और होती। वे एक्सीडेंटल सांसद थे।

उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को लगता है कि देश में कुछ गलत हो रहा है तो वह अपनी अभिव्यक्ति रखता है, लेकिन इसके जवाब में उसके परिवार पर व्यक्तिगत आक्षेप करना ठीक नहीं है। मुझे सच में लगता है कि नरेंद्र मोदी की टीम ने मशीनों का इतना बड़ा तंत्र फैला रखा है कि ऐसे नतीजे आना संभव ही नहीं है।

Spread the love