दुबई: दुबई में चल रहे एयरशो के दौरान शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में तेजस फाइटर जेट क्रैश हो गया। जिसमें भारतीय वायुसेना के एक वीर पायलट नमांश स्याल की मौत हो गई है। भारत के लोग इस हादसे पर व्यथित हैं, लेकिन पाकिस्तान में कुछ लोग इस हादसे पर खुश हो रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कुछ पाकिस्तानी एकाउंट्स से अपमानजनक और मजाक उड़ाने वाले पोस्ट किए गये हैं। जिसको लेकर पाकिस्तान एयरफोर्स के रिटायर्ड अधिकारी, एयर कमांडर परवेज अख्तर खान ने मजाक उड़ाने वालों को फटकार लगाई है। उन्होंने अपने पोस्ट में भारतीय पायलट को श्रद्धांजलि दी है और लिखा है कि ‘आसमान का रक्षक खामोश हो गया है।’
उन्होंने लिखा है कि "दुबई एयर शो में एरोबैटिक शो के दौरान इंडियन एयर फोर्स के तेजस के क्रैश होने की खबर दिल दहला देने वाली है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। एरोबैटिक्स, फ्लाइट के सबसे ऊंचे लेवल पर होती है, जहां स्किल, हिम्मत और सटीकता बहुत जरूरी होती है। ये स्टंट नहीं हैं, ये प्रोफेशनल महारत के काम हैं, जो ऐसे पुरुष और महिलाएं करते हैं, जो देश के गौरव और टेक्नोलॉजिकल भरोसे के लिए अपना रिस्क उठाते हैं।"
एयर कमांडर परवेज अख्तर खान ने लिखा है कि "इंडियन एयर फोर्स और शहीद एयरमैन के दुखी परिवार के लिए मैं अपनी गहरी और सच्ची संवेदनाएं देता हूं। सिर्फ एक पायलट नहीं खोया है, बल्कि आसमान का एक रखवाला चुप हो गया है।" उन्होंने आगे लिखा है कि "मुझे और भी दुख इस बात का है कि बॉर्डर के हमारे तरफ कुछ लोगों ने हमदर्दी के बजाय मजाक को चुना। यह देशभक्ति नहीं है, यह नैतिक अशिक्षा है। कोई पॉलिसी, फैसलों, यहां तक कि सिद्धांतों पर भी सवाल उठाया जा सकता है, लेकिन अपनी ड्यूटी कर रहे साथी एविएटर की हिम्मत पर कभी नहीं। वह तालियों के लिए नहीं, बल्कि अपने झंडे के लिए उड़ा, जैसे हम अपने झंडे के लिए उड़ाते हैं। यह सम्मान का हकदार है, मजाक का नहीं।"