उत्‍तर प्रदेश में हर वोटर नहीं भर पाएगा SIR का ऑनलाइन फॉर्म, जानिए क्‍यों?

नोएडा: उत्‍तर प्रदेश में स्‍पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) का काम सभी जिलों में जोरों से चल रहा है। 4 नवंबर,2025 से शुरू हुई ये प्रकिया 4 दिसंबर तक चलेगी। वोटर लिस्‍ट अपडेट करने का ये काम सिफ उत्‍तर प्रदेश में ही नहीं, मध्‍य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, छत्‍तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल समेत 12 राज्‍यों में भी चल रहा है। ये प्रकिया ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से चल रही है, लेकिन हर किसी को ऑनलाइन सुविधा नहीं मिल पाएगी।ऑनलाइन फॉर्म भरने की सुविधा सिर्फ उन्‍हीं मतदाताओं को मिलेगी जिनका मोबाइल नंबर वोटर आईडी से लिंक है। अगर मोबाइल फोन लिंक नहीं है तो सिस्‍टम लॉगिन नहीं होने देगा। ऐसे में उनको अपना फॉर्म ऑफलाइन यानी बीएलओ की मदद से ही भरना होगा।

गूगल प्‍लेस्‍टोर से डाउनलोड कर सकते हैं एप

ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए भारतीय चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा यह प्रपत्र वोटर हेल्‍पलाइन एप से भी भरा जा सकता है। इस एप को गूगल प्‍लेस्‍टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। एप पर जाकर सर्विस में इनुमेरेशन फॉर्म पर क्लिक करें। अपना प्रदेश चुनें। इसके बाद एपिक नंबर भरकर ओटीपी ले। इसके बाद फॉर्म भर सकते हैं।

आवश्‍यक दस्‍तावेजों को लेकर भ्रम में ना रहें

इस अभियान की शुरुआत के साथ ही लोगों में आवश्यक दस्तावेजों को लेकर भ्रम बढ़ गया है। कई लोग मान बैठे हैं कि प्रक्रिया के लिए निवास प्रमाणपत्र अनिवार्य है, जबकि चुनाव आयोग ने ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं किया है। अफसरों का साफ कहना है कि किसी भी मतदाता को पहचान सत्यापन के लिए आधार कार्ड समेत 13 में से कोई एक दस्तावेज देना होगा। इनमें से एक भी उपलब्ध होने पर एसआईआर की प्रक्रिया पूरी मानी जाएगी।

Spread the love