शेयर बाजार में तेजी के बावजूद गिर गया भारती एयरटेल का शेयर, जानिए क्या है वजह

नई दिल्ली: शेयर बाजार में तीन दिन की गिरावट के बाद आज तेजी दिख रही है। लेकिन भारती एयरटेल का शेयर शुरुआती ट्रेड में दो फीसदी से अधिक गिर गया। बीएसई पर यह 2,100 रुपये तक गिर गया जबकि पिछले सत्र में यह 2160.75 रुपये पर बंद हुआ था। प्रमोटर ग्रुप की प्रमोटर कंपनी इंडियन कॉन्टिनेंट इन्वेस्टमेंट बुधवार को ब्लॉक डील के जरिए करीब 7,200 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। यह कंपनी अपने लगभग 3.4 करोड़ शेयर बेचेगी, जो कंपनी की कुल इक्विटी का करीब 0.6% है। इस डील को गोल्डमैन सैक्स इंडिया मैनेज कर रहा है।

यह डील पूरी होने के बाद भारती एयरटेल में प्रमोटरों की कुल हिस्सेदारी 50% से थोड़ी कम हो जाएगी। पिछले छह महीनों में यह तीसरी मौका है जब प्रमोटर ग्रुप की कोई एंटिटी भारती एयरटेल में अपनी हिस्सेदारी बेच रही है। इससे पहले 7 नवंबर को सिंगापुर की टेलीकॉम कंपनी सिंगटेल की एक एंटिटी ने कंपनी के करीब 0.8% शेयर 10,600 करोड़ रुपये में बेचे थे। वहीं, 8 अगस्त को इंडियन कॉन्टिनेंट इन्वेस्टमेंट ने कंपनी के 0.8% शेयर 9,300 करोड़ रुपये में बेचे थे।

कितना है फ्लोर प्राइस?

इंडियन कॉन्टिनेंट इन्वेस्टमेंट को कंपनी के विदेशी प्रमोटरों में से एक के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। कंपनी अपनी हिस्सेदारी 2,097 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर बेच रही है। यह कीमत मंगलवार को NSE पर भारती एयरटेल के क्लोजिंग प्राइस 2,162 रुपये से लगभग 3% कम है। 30 सितंबर तक के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार इंडियन कॉन्टिनेंट इन्वेस्टमेंट के पास कंपनी में लगभग 1.5% हिस्सेदारी थी।

Spread the love