वनडे में साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी, घर में हावी रही हैं टीम इंडिया, देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड

रांची: भारत और साउथ अफ्रीका की टीम वनडे सीरीज के लिए तैयार है। 3 मैचों की सीरीज की शुरुआथ 30 नवंबर से हो रही है। पहला मुकाबला रांची के झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच हुए टेस्ट सीरीज को साउथ अफ्रीका ने क्लीन स्वीप कर लिया था। अब वनडे में टीम इंडिया पलटवार करना चाहेगी। शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के चोटिल होने की वजह से केएल राहुल कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वहीं साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ही हैं।

हेड टू हेड में साउथ अफ्रीका हावी

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 1991 में पहली बार वनडे मैच हुआ था। अभी तक दोनों टीमों के बीच 94 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं। इसमें भारतीय टीम को 40 जीत मिली है। दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका ने 51 मुकाबलों को अपने नाम किया है। तीन मैचों का नतीजा नहीं निकला। पिछले 5 मैचों की बात करें तो भारत ने चार को अपने नाम किया है जबकि साउथ अफ्रीका सिर्फ एक ही मैच जीत पाया है।

भारत में खेले गए वनडे मैचों की बात करें तो यहां भी साउथ अफ्रीका ने कड़ी टक्कर दी है। 32 मैचों में भारत ने 18 को अपने नाम किया है तो साउथ अफ्रीका भी 14 को जीतने में सफल रही है। साउथ अफ्रीका की टीम भारत में वनडे सीरीज भी जीत चुकी है। 2015 में उसने भारत में आकर 5 मैचों की सीरीज को 3-2 से जीता था।

पिछले 10 वनडे मैचों में प्रदर्शन

भारतीय टीम को अपने पिछले 10 मैचों में 8 जीत मिली है। इस दौरान टीम दो मैच हारी है। पिछले सीरीज में भारत को ऑस्ट्रेलिया से 2-1 से हार मिली थी। साउथ अफ्रीका की टीम की बात करें तो 10 मैचों में उसे 5 हार और 5 जीत मिली है। उसे आखिरी सीरीज में पाकिस्तान ने हराया था। इस दौरान टीम इंग्लैंड के खिलाफ 342 रनों से हार गई थी। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उसे 276 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि दोनों सीरीज को साउथ अफ्रीका ने जीता था।

Spread the love