रायपुर। राजधानी रायपुर में जारी ऑल इंडिया DG–IG कॉन्फ्रेंस आज दूसरे दिन में प्रवेश कर गई है। देश की आंतरिक सुरक्षा से जुड़े इस अहम वार्षिक आयोजन में आज कई महत्वपूर्ण निर्णय और रणनीतियों पर विचार होने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज होने वाली बैठकों में शामिल होंगे, जिससे इस दिन के सत्र और भी महत्वपूर्ण हो गए हैं।
सुबह की शुरुआत केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने योग सत्र के साथ की। इसके बाद उन्होंने देशभर से पहुंचे डीजीपी और आईजी अधिकारियों के साथ विभिन्न सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा की तैयारी की। कॉन्फ्रेंस स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, अनुशासन और उच्च स्तरीय भागीदारी का माहौल देखने को मिला।
आज का पूरा दिन चार महत्वपूर्ण सत्रों को समर्पित है, जिनमें नक्सलवाद, आतंकवाद, साइबर अपराध, आंतरिक सुरक्षा और सीमा प्रबंधन जैसे प्रमुख विषयों पर विस्तृत मंथन होगा। अधिकारियों ने अपने-अपने राज्यों की सुरक्षा चुनौतियों और आवश्यक रणनीतियों को लेकर प्रस्तुतियाँ भी दीं।
पहले दिन की बैठक बेहद महत्वपूर्ण रही, जिसमें नक्सलवाद, आतंकवाद, संगठित अपराध और ड्रग्स तस्करी जैसे गंभीर मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यों को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि नारकोटिक्स नेटवर्क और संगठित अपराध के खिलाफ लगातार और कठोर कार्रवाई आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिया कि ड्रग्स से जुड़े मामलों में किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार्य नहीं है और अंतरराज्यीय गैंगों पर निर्णायक कदम उठाए जाएँ।
बैठक में बढ़ते साइबर अपराध और नई तकनीक आधारित अपराधों से निपटने के लिए राज्यों को अधिक प्रशिक्षित और संसाधनयुक्त बनाने पर सहमति बनी। सुरक्षा एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल, त्वरित सूचना साझेदारी और उन्नत तकनीक के उपयोग को मजबूत करने पर भी बल दिया गया।
कॉन्फ्रेंस में आज होने वाली पीएम मोदी की उपस्थिति से आंतरिक सुरक्षा से जुड़े कई अहम फैसलों की उम्मीद की जा रही है।