दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने शासन के साथ आम आदमी की भी सहभागिता हो : सांसद नाग

कांकेर।  प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विश्व दिव्यांग दिवस का आयोजन आज किया गया। इसके तहत जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता एवं गतिविधियां आयोजित की गईं, जिसमें जिले के दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कांकेर सांसद श्री भोजराज नाग और विशिष्ट अतिथि के तौर पर कांकेर विधायक श्री आशाराम नेताम उपस्थित थे। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर सांसद श्री नाग ने दिव्यांग प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाने केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनका लाभ दिव्यांगजनों को अवश्य मिलना चाहिए। इसमें शासन-प्रशासन के साथ-साथ आम आदमी की भी सहभागिता आवश्यक है।

गोविंदपुर स्थित खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री नाग ने आगे कहा कि दिव्यांगजनों में विशेष और कुदरती क्षमता होती है, जिसे दिशा देने की जिम्मेदारी उनके माता-पिता व गुरुजनों के साथ-साथ आम नागरिकों की भी है। विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांगों की सेवा ही सही मायने में पूजा है। अतः प्रत्येक व्यक्ति को दिव्यांगजनों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। विशिष्ट अतिथि की आसंदी से विधायक श्री नेताम ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रकृति ने दिव्यांगजनों में अपेक्षाकृत अधिक क्षमता व प्रतिभा प्रदान की है, अगर उन्हें थोड़ी सी मदद मिले। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश सरकार दिव्यांगजनों की बेहतरी के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रही है, ताकि वे समाज और देश में अपना यथोचित स्थान हासिल कर सकें। इस अवसर पर उन्होंने सभी विजयी प्रतिभागियों को विश्व दिव्यांग दिवस की शुभकामनाएं दीं।

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दिव्यांग प्रतिभागी हुए सम्मानित

विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में समाज कल्याण विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग तथा समग्र शिक्षा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय एक दिवसीय दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर अतिथियों के द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी छात्र-छात्राओं एवं विशेष शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस दौरान विशेष शिक्षक श्री विकास साहू, श्री विष्णुदत्त करेन्द्र, श्री मनीष निषाद, श्री कोमल अटल, श्रीमती वर्षा मरकाम, सुश्री गीता तिवारी तथा एनजीओ संचालक श्री भूपेन्द्र मिश्रा को सम्मानित किया गया। इसके अलावा विशेष तौर पर श्रीमती धनमोती साहू को भी मंचस्थ अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नगरपालिका कांकेर के अध्यक्ष श्री अरूण कौशिक, जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती तारा ठाकुर और जनपद पंचायत कांकेर की उपाध्यक्ष श्रीमती तारिणी ठाकुर भी उपस्थित थे। इसके अलावा समाज कल्याण विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग तथा समग्र शिक्षा के अधिकारी-कर्मचारी और काफी संख्या में दिव्यांग विद्यार्थी व शिक्षक उपस्थित थे।

Spread the love